कलेक्टर ने डिमोशन कर बना दिया पटवारी

नायब तहसीलदार बने पटवारी
Tehsildar get demotion :-ये एक्शन मध्य प्रदेश शासन के आदेश के बाद लिया गया. आगर में पोस्टेड नायब तहसीलदार अरुण चंदवंशी पर ये कार्रवाई हुई है. उन पर अपनी पावर का गलत इस्तेमाल करने और नियमों के खिलाफ काम करने का आरोप लगा था. इसके बाद ही उन पर इस तरह का सख्त एक्शन लिया गया है. उन पर फर्जी आदेश जारी किए जाने के भी आरोप हैं.
नियमों के खिलाफ किया काम
नायब तहसीलदार अरुण चंदवंशी पर आरोप लगे थे कि जब वह ग्राम झोंटा, बीजानगरी में पोस्टेड थे तो उस दौरान उन्होंने शासन के नियमों के खिलाफ काम किया. उनके समय पर बीजानगरी में गरीबी रेखा के जो राशन कार्ड बनाए गए. उनमें गड़बड़ी की शिकायत मिली थी. इसके बाद राशन कार्ड और बाकी चीजों से जुड़ी जांच शुरू की गई.
Read More:-Sun Transits in Aquarius कुंभ राशि में सूर्य का गोचर से बढ़ेंगे खर्चे बढ़ेंगे, रिश्तों में आएगी खटास
जांच के बाद कार्रवाई
Tehsildar get demotion : नायब तहसलीदार के खिलाफ जांच कराई गई, तो गड़बड़ी की जो शिकायत दर्ज कराई गई थी. जिसकी जांच सही पाए जाने पर नायब तहसीलदार अरुण चंदवंशी पर कार्रवाई की गई और उनका डिमोशन कर दिया गया.
