Contents
मझौली तहसील का है पूरा मामला
MP CRIME NEWS: सीधी जिले के मझौली तहसील कार्यालय से एक बार फिर रिश्वत लेने का मामला सामने आया है। इस बार नायब तहसीलदार बाल्मीक साकेत को लोकायुक्त टीम ने 25 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया। यह रिश्वत नामांतरण के मामले में मांगी गई थी।
तहसीलदार ने फरियादी प्रवेश से ली थी रिश्वत
MP CRIME NEWS: जानकारी के अनुसार नायब तहसीलदार ने फरियादी प्रवेश उर्फ आशू जो कि ग्राम पंचायत ठोंगा के निवासी हैं से नामांतरण के लिए 25 हजार रुपये की मांग की थी। इस पर फरियादी ने लोकायुक्त रीवा कार्यालय में शिकायत दर्ज करवाई। लोकायुक्त ने मामले का संज्ञान लेते हुए डीएसपी प्रमेन्द्र सिंह के नेतृत्व में एक 12 सदस्यीय टीम बनाई और 21 दिसंबर को लगभग सुबह 9 बजे नायब तहसीलदार को उनके कमरे में रंगे हाथ पकड़ा।
तहसील का दूसरा रिश्वत का मामला
MP CRIME NEWS: लोकायुक्त ने 25 हजार रुपये जो कि 5-5 सौ के 50 नोट थे, नायब तहसीलदार से बरामद किए और उन्हें गिरफ्तार कर लिया। यह घटना तहसील कार्यालय में रिश्वतखोरी की दूसरी बड़ी वारदात है। इससे पहले भी एक राजस्व निरीक्षक पर इसी तरह की कार्रवाई की गई थी।