भारतीय टीम आज 09 अक्टूबर, बुधवार को एक नहीं बल्कि दो मैच खेलेगी. टीम इंडिया के दोनों ही मैचों में सिर्फ आधे घंटे का फर्क होगा. एक मुकाबला शाम सात बजे से शुरू होगा, तो दूसरा मैच साढ़े सात बजे से शुरू होगा. आइए जानते हैं कि कैसे टीम इंडिया एक ही दिन में दो मैच खेलेगी.
आपको बता दें कि आज भारत और बांग्लादेश की पुरुष टीमें तीन मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला खेलेंगी, जो दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में होगा. वहीं भारत की महिला टीम टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अपने तीसरे मैच के लिए मैदान पर होगी. महिला टीम की भिडंत श्रीलंका की महिला टीम से होगी.
भारत बनाम बांग्लादेश
भारत और बांग्लादेश के बीच खेले जाने वाले दूसरे टी20 मुकाबले की शुरुआत शाम 7 बजे से होगी. टीम इंडिया सीरीज का पहला मुकाबला जीत चुकी है. ऐसे में आज मेन इन ब्लू दूसरा टी20 जीतकर सीरीज अपने नाम करना चाहेगी.

भारत – श्रीलंका महिला टी20 वर्ल्ड कप
भारतीय टीम अब तक महिला टी20 वर्ल्ड कप में ग्रुप स्टेज के दो मुकाबले खेल चुकी है. अब श्रीलंका के खिलाफ टीम इंडिया अपने तीसरे मैच के लिए मैदान पर होगी. भारत और श्रीलंका के बीच यह मुकाबला दुबई के दुबई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में शाम साढ़े सात बजे खेला जाएगा.
