Team India celebration without trophy: Asia Cup 2025 का फाइनल मुकाबला टीम इंडिया ने 5 विकट से जीता। टीम की शुरूआत खराब रही लेकिन तिलक वर्मा की शानदार बल्लेबाजी से पाकिस्तान को जोर का झटका लगा। मैच जितना शानदार रहा उतना जीत के बाद का जश्न। जीत के बाद कप्तान सूर्य कुमार यादव तिलक वर्मा के सामने झुक गए।


𝗥𝗮𝘄 𝗘𝗺𝗼𝘁𝗶𝗼𝗻𝘀
Special Team 👌
Special Triumph 🙌🎥 From Dressing Room to the Field of Play – Scenes right through the final moments before #TeamIndia completed a stunning win in #AsiaCup2025 #Final! 👍 👍 pic.twitter.com/P2hfjarLQl
— BCCI (@BCCI) September 29, 2025
गंभीर का नहीं देखा ऐसा रूप
मैच के आखिरी ओवर में भारत को जीत के लिए 10 रन चाहिए थे। शाहीन शाह अफरीदी ने शिवम दुबे को आउट किया तो पाकिस्तान में वापसी की उम्मीद जाग गई। लेकिन तिलक वर्मा ने हारिस रऊफ की गेंद पर शानदार छक्का जड़कर माहौल बदल दिया। फिर रिंकू सिंह, जो टूर्नामेंट में अपना पहला मैच खेल रहे थे, उन्होंने चौका लगाकर भारत को ऐतिहासिक जीत दिलाई। मैच के दौरान डगआउट में शांत बैठे गौतम गंभीर तिलक के छक्के के बाद जोश में आ गए। उन्होंने टेबल पर जोर से मुक्का मारा और खुशी में चिल्लाए। मैच जीतने के बाद भी गंभीर कर्सी से उठ पड़े और जोर जोर से चिल्लाकर जश्न मनाने लगे।
Raw energy like this is what makes Gautam Gambhir different from others.
This shows his belief in his squad,his men,his captain,his boys.
Many more to come Coach GG.
— Subham. (@subhsays) September 28, 2025
भारत ने ट्रॉफी से क्यों किया इनकार
जीत के बाद भारतीय टीम ने पाकिस्तानी क्रिकेट बोर्ड के प्रमुख मोहसिन नकवी से ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया। मोहसिन नकवी एशियन क्रिकेट काउंसिल कई भड़काऊ बयान भी दिए थे। इसके विरोध में टीम इंडिया ने उनके हाथों से एशिया कप की ट्रॉफी लेने से इनकार किया। और मैदान में एक तरफ बैठकर फन करने लगी। वहीं नकवी ट्रॉफी देने पर अड़े हुए थे।
रोहित के स्टाइल में टाम का जश्न
मैच प्रेजेंटेशन का आयोजन हुआ लेकिन कप्तान सूर्यकुमार यादव का न तो इंटरव्यू हुआ और न ही भारत ने ट्रॉफी ली। बिना ट्रॉफी के ही मैच प्रेजेंटेशन खत्म कर दिया गया। फिर सूर्या एंड कंपनी ने बिना ट्रॉफी के ही फोटो खिंचाई लेकिन टीम इंडिया ने मजेदार अंदाज में जश्न मनाया। सभी खिलाड़ी पोडियम पर बैठ गए और तस्वीरें खिंचवाई। इस दौरान कप्तान सूर्यकुमार ने वैसे ही जश्न मनाया जैसे रोहित शर्मा ने टी20 वर्ल्ड कप और चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद मनाया था। उन्होंने अर्शदीप और हार्दिक पंड्या पोडियम के कहने पर धीमी वॉक की और फिर खिलाड़ियों के साथ मिल गए।
Mohsin Naqvi Has Left The Ground With Asia Cup 2025 Trophy After India Refused To Take From Him
But, Surya Kumar Yadav and Indian team celebrated without the trophy#AsiaCupFinal #INDvPAK #tilakverma
— Drop_in cricket (@drop_incricket) September 28, 2025
Team India celebration without trophy: ट्रॉफी लेकर भागे नकवी
BCCI ने एशिया कप 2025 ट्रॉफी लेकर भागने वाले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड चीफ मोहसिन नकवी की ICC में शिकायत की। जब इंडियन टीम ने उनसे ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया तो नकवी तमतमाकर ट्रॉफी लेकर चलते बने। BCCI ने नकवी की ओछी हरकत पर तीखा रुख जताया। बोर्ड सेक्रेटरी देवजीत सैकिया ने कहा
ACC चेयरपर्सन की हरकत के खिलाफ बहुत गंभीर और बहुत मजबूत विरोध दर्ज कराने जा रहे हैं। नकवी ने जो किया वह बचकाना है। उन्होंने कहा, जहां तक ट्रॉफी की बात है तो भारत ऐसे आदमी से ट्रॉफी नहीं ले सकता जो हमारे देश के खिलाफ जंग छेड़ने की बात करता है। हमने तय किया था कि ट्रॉफी उनसे नहीं ली जाएगी लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि वह आदमी ट्रॉफी और मेडल अपने साथ होटल ले जाएगा। हम नवंबर के पहले सप्ताह में दुबई में होने वाली ICC मीटिंग में इसका विरोध करेंगे।
BREAKING : ACC President and Pakistani Minister Mohsin Naqvi has not only fled with Asia Cup trophy but one blanket and two pillows are also missing from the hotel room where he was staying in Dubai. #AsiaCupChor pic.twitter.com/0I2IarNgch
— Baba Banaras™ (@RealBababanaras) September 29, 2025
सूर्या बोले – ये ठीक नहीं
कप्तान सूर्यकुमार यादव ने भी ट्रॉफी नहीं दिए जाने पर कहा कि
इस तरह की चीज पहले कभी नहीं देखी। एक विजेता टीम को ट्रॉफी से वंचित रखा गया। यह खिताब टीम ने काफी मेहनत से जीता था। सूर्या ने कहा, हम लोग 4 सितंबर से यहां पर हैं। मुझे लगता है कि हम इसके हकदार थे।
Suryakumar Yadav just own trophy chor Mohsin Naqvi.🤡😂🔥 #INDvPAK pic.twitter.com/uBekbVjXxE
— 𝐑𝐮𝐬𝐡𝐢𝐢𝐢⁴⁵ (@rushiii_12) September 28, 2025
अर्शदीप ने पाकिस्तान की उड़ाई खिल्ली
भारतीय खिलाड़ी अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा और जितेश शर्मा ने पाकिस्तान के स्पिनर अबरार अहमद को बुरी तरह ट्रोल किया। अबरार विकेट लेने के बाद जैसे सेलिब्रेट करते हैं उसका वैसे ही मजाक उड़ाया कि अब वो कम से कम भारत के खिलाफ तो दोबारा ऐसा कुछ नहीं करेंगे। बाउंड्री रोप के पास खड़े तीन खिलाड़ियों ने अहमद के विकेट सेलिब्रेशन स्टाइल की गजब खिल्ली उड़ाई।
View this post on Instagram
भारत को लगा जीत का तिलक…पाकिस्तान 5 विकट से हारा, 9वीं बार Asia Cup जीता भारत
India vs Pakistan Final: भारत ने 9वीं बार एशिया कप जीत लिया है। पाकिस्तान को भारत ने 5 विकट से मात दी। 147 रन का टारगेट भारतीय टीम ने 20वें ओवर की चौथी बॉल पर हासिल किया। रिंकू सिंह पहली बार मैदान में उतरे और चौका लगाकर भारत को जीत दिलाई। तिलक वर्मा 69 रन बनाकर नाबाद लौटे।
भारत की तरफ से कुलदीप यादव ने 4 विकेट लिए। जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती और अक्षर पटेल को 2-2 विकेट मिले। वहीं पाकिस्तान के साहिबजादा फरहान ने 57 रन बनाए। तिलक ने 50 पूरी हो चुकी है। ये तिलक की Asia Cup की पहली फिफ्टी है। पूरी खबर…
