Team India Bangladesh Tour 2025: भारतीय क्रिकेट टीम इस साल अगस्त 2025 में बांग्लादेश का दौरा करने जाएगी। इस दौरे में भारत और बांग्लादेश के बीच 3 वनडे और 3 टी-20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी। इसका शेड्यूल BCCI ने 15 अप्रैल को जारी किया।
आपको बता दें कि इस दौरें में विराट कोहली , जसप्रीत बुमराह और रोहित शर्मा का जाना मुश्किल है।

Team India Bangladesh Tour 2025: इसकी शुरुआत 17 अगस्त से होगी…
मीरपुर और चट्टोग्राम होंगे मेजबान..
पहला वनडे: 17 अगस्त, मीरपुर
दूसरा वनडे: 20 अगस्त, मीरपुर
तीसरा वनडे: 23 अगस्त, चट्टोग्राम
वनडे सीरीज के बाद 3 मैचों की टी-20 सीरीज भी खेली जाएगी। टी-20 सीरीज का आगाज 26 अगस्त को चट्टोग्राम में ही होगा।

तीन मैचों की टी20 सीरीज
पहला टी20- 26 अगस्त- चट्टोग्राम
दूसरी टी20- 29 अगस्त- चट्टोग्राम
तीसरा टी20- 31 अगस्त- मीरपुर
2014 में आखिरी बार बांग्लादेश में जीती सीरीज
भारत और बांग्लादेश के बीच अब तक कुल 5 वनडे सीरीज खेली गई है। सभी सीरीज बांग्लादेश में खेले गए। जिसमें से भारत ने 3 मैचों में जीत दर्ज की तो वहीं बांग्लादेश ने महज 2 सीरीज ही जीत सकी आखिरी के दोनों सीरीज बांग्लादेश के नाम हुई थी। भारत ने आखिरी बार 2014 में वनडे सीरीज जीती थी।
टी-20 में भारत का दबदबा…
दोनों टीमों के बीच अब तक 2 टी-20 सीरीज हुई हैं और दोनों ही भारत ने जीती हैं।
IPL के बाद इंग्लैंड दौरा भी तय..
अभी तो भारतीय टीम के खिलाड़ी IPL मैच में व्यस्त चल रहें हैं। 25 मई को आईपीएल का आखिरी मैच खेला जाएगा। इसके बाद भारतीय टीम का अगला बड़ा टूर इंग्लैंड का होगा, जहां उसे 20 जून से 4 अगस्त तक 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है।
Team India Bangladesh Tour 2025: टेस्ट सीरीज के वेन्यू..
1. लीड्स
2. बर्मिंघम
3. लॉर्ड्स
4. मैनचेस्टर
5. द ओवल
पटौदी ट्रॉफी नाम में होगा बदलाव..
भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाली टेस्ट सीरीज को पटौदी ट्रॉफी कहा जाता है। लेकिन इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने हाल ही में घोषणा की है कि भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के लिए दी जाने वाली पटौदी ट्रॉफी को रिटायर किया जा रहा है। इसकी शुरुआत 2007 में हुई थी। लेकिन अब 2025 से ट्रॉफी का नाम बदल दिया जाएगा, लेकिन नया नाम अभी तय नहीं किया गया।
