
teacher children getting massage

teacher children getting massage: स्कूल में अभिभावक बच्चों को इसलिए भेजते हैं ताकि वो शिक्षा हासिल कर सके, लेकिन मध्य प्रदेश के शिवनी जिले के एक आदिवासी विद्यालय में स्कूल पढ़ने आए बच्चों से अध्यापक द्वारा पैर दबवाने का मामला सामने आया है.
मैडम बच्चों से दबवाती है पैर
मध्य प्रदेश के सिवनी जिले के आदिवासी छात्रावास का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक शिक्षिका बच्चों को पढ़ाने के बजाय उन्हें इकट्ठाकर उनसे अपना पैर दबवा रही और मालिश करा रही है. यह वीडियो सामने आने के बाद लोगों ने आक्रोश है. वहीं विभागीय अधिकारी मामले की जांच कराने दावा कर रहे हैं. शिक्षिका की पहचान सुजाता मड़के के रूप में हुई है.
Read More:- Mp cm ghoshna: एमपी के मुखिया ने किया बड़ा ऐलान, अंगदान और देहदान करने वालों को मिलेगा राजकीय सम्मान
नेता प्रतिपक्ष ने जताया विरोध
teacher children getting massage: उधर, इस वीडियो पर मध्य प्रदेश में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने मोर्चा खोल दिया है. उन्होंने आदिवासी बच्चों के शोषण का आरोप लगाते हुए मध्य प्रदेश सरकार से आरोपी शिक्षिका के खिलाफ तत्काल कार्रवाई करने की मांग की है। जिसके बाद शिक्षा विभाग ने शिक्षिका को सस्पेंड कर दिया.