Taskaree The Smuggler’s Web Review: इमरान हाशमी और शरद केलकर स्टारर नई वेब सीरीज ‘तस्करी: द स्मगलर्स वेब’ सीरीज नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो चुकी है। संसपेंस से भरी हुई सीरीज, जानिए कैसी है सीरीज और रिव्यू…
Taskaree The Smuggler’s Web Review: 7 एपिसोड की सीरीज
नीरज पांडे द्वारा प्रॉड्यूज की गई 7 एपिसोड की यह सीरीज एक ऐसे क्षेत्र को उजागर करने का प्रयास करती है जिसे शायद ही कभी सीरियल के रूप से दिखाया गया होगा, अंतरराष्ट्रीय तस्करी नेटवर्क और सीमा शुल्क अधिकारी जो चुपचाप उन्हें खत्म करने के लिए काम करते नजर आएंगे हैं।
Taskaree The Smuggler’s Web Review कैसी है कहानी?
सीरीज की शुरुआत दिखाया जाता है कि कैसे महंगी घड़ियां, ब्रांडेड बैग, सोना, विदेशी करेंसी और नशीले पदार्थ एयरपोर्ट के रास्ते से एक देश से दूसरे देश तक पहुंचाई जाती हैं। दिखाया गया है कि -स्मगलर कानून, कस्टम ड्यूटी और सुरक्षा व्यवस्था की कमियों का कैसे फायदा उठाते हैं। इसके बाद दिखाता है कि मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पहुंचती है। यहां कस्टम्स विभाग की एक टीम इन गैरकानूनी कामों को रोकने की कोशिश में लगी रहती है।
Also Read-Yuzvendra Chahal The 50 show: ‘द 50’ शो में शामिल होंगे युजवेंद्र चहल? क्रिकेटर ने लगाई स्टोरी!

ईमानदार अधिकारी के रुप में है इमरान
अर्जुन मीणा के किरदार में इमरान हाशमी टीम को लीड करते नजर आएंगे। वो एक ईमानदार अधिकारी के रोल में और वह किसी भी प्रकार का समझौता नहीं करता, वह अपने काम को पूरी ईमानीदारी करते नजर आएंगे।
लेकिन जांच के समय लगता है कि तस्कर बहुत चालाक हैं। वह हमेशा कस्टम अधिकारियों से एक कदम आगे रहता हैं। फर्जी कागजात से लेकर सिस्टम के अंदर मौजूद लोगों की मदद से वे तस्कर अपने आप को हर जगह सुरक्षित करते जाते हैं।
Also Read-Shattila Ekadashi 2026: षटतिला एकादशी के दिन इस तरह से करें विश, मिलेगी विष्णु भगवान की कृपा!

शरद केलकर इसमें बाबा चौधरी जो एक बड़ा तस्कर है, उसके किरदार में हैं। वह इस पूरे नेटवर्क शांति चला रहा है। वह बिना सामने आएं पूरे धंधे को चलाता हैं। इस टकराव के दौरान अफसरों पर काम का बोझ बढ़ जाता है, जिससे उनकी पर्सल लाइफ भी होने लगती है। बाकी पूरी कहानी जानन के लिए आपको सीरीज देखनी होगी।
स्टार कास्ट
इस सीरीज में इमरान हाशमी अर्जुन मीणा के रोल में, शरद केलकर बाबा चौधरी के रोल में हैं, मिताली कामत (अमृता खानविलकर) और रविंदर गुज्जर (नंदीश सिंह संधू) जैसे किरदार भी अहम किरदार में नजर आ रहें हैं। इनके अलावा फ्रेडी दारूवाला, जमील खान और अन्य कलाकारों ने भी अपने-अपने किरदारों को मजबूती दी है। सीरीज के डायरेक्टर नीरज पांडे और राघव एम जैरथ हैं।
जानिए रिव्यू
एक यूजर ने लिखा कि- “एक शानदार वेबसीरीज मुझे इस तरह की वेबसीरीज बहुत पसंद है, जिसमें तस्करी और बाकी सब कुछ शामिल है 🤗 इसमें कई उतार-चढ़ाव हैं और यह बेहद दिलचस्प है। #EmraanHashmi 👌 उन्होंने किरदार बखूबी निभाया है। बाकी सभी कलाकार भी बेहतरीन थे। दूसरे सीजन का इंतजार करना बनता है।”
#TaskareeOnNetflix Beautiful Webseries
I love This kind of Genre Smuggling and all🤗
Its very engaging Throught Twist And turns #EmraanHashmi 👌 Abousolutely Nailed The role
All Other casting was Superb
Worth waiting For 2nd season#taskaree #NeerajPandey pic.twitter.com/5fKR8zhQuD
— Cine Philospher (@cinephiloser) January 13, 2026
दूसरे ने लिखा
You start watching Emraan Hashmi series and boom half the day is over.
One more great performance by him. #TaskareeOnNetflixpic.twitter.com/R2yl1Qo8UI
— Pritesh Lakhani (@priteshlakhani) January 14, 2026
