पिछले चार साल से रुपाली गांगुली का लोकप्रिय टीवी शो “अनुपमा” टीआरपी चार्ट में शानदार प्रदर्शन कर रहा है। इस सीरियल में कई नए किरदार आए और गए, लेकिन “अनुपमा” का किरदार निभाने वाली रुपाली गांगुली ने हमेशा इस शो की टीआरपी को बरकरार रखा है।
हाल ही में टीवी एक्टर्स बख्तियार ईरानी और अली असगर के पॉडकास्ट में अनुपमा सीरियल के कलाकार सुधांशु पांडे, निधि शाह और पारस कलनावत ने बिना नाम लिए अपनी को-स्टार रुपाली गांगुली पर कई तंज कसे।
पॉडकास्ट में कही ये बात
इस पॉडकास्ट में जब सुधांशु, निधि और पारस से पूछा गया कि क्या “अनुपमा” की मुख्य किरदार (रुपाली गांगुली) के साथ काम करना उनके लिए चुनौतीपूर्ण था? तो इस पर रुपाली की ऑनस्क्रीन बहू का किरदार निभाने वाली निधि शाह ने कहा कि ऐसा बिल्कुल नहीं है। उन्होंने कहा कि रुपाली एक बहुत ही अच्छी एक्ट्रेस हैं। निधि का यह जवाब सुनकर पारस कलनावत और सुधांशु पांडे एक-दूसरे की ओर देखकर मुस्कुराने लगे।
निधि ने जब अपने साथी एक्टर्स का यह रिएक्शन देखा तो उन्होंने दोनों को चुप कराते हुए कहा कि वह सच बोल रही हैं। इसके बाद पारस ने उन्हें “गुड गर्ल” कहकर चुटकी ली।
Aditi Rao : अदिति राव हैदरी के 39वें जन्मदिन पर जानें उनकी जिंदगी से जुड़ी खास बातें
