Tara Sutaria viral video: ‘ बॉलीवुड एक्ट्रेस तारा सुतारिया को हाल ही में सिंगर एपी ढिल्लो के कॉन्सर्ट में देखा गया था. इस कॉन्सर्ट से एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एपी तारा को किस करते नजर आते हैं.

पहाड़िया का रिएक्शन देखने को मिला था
जिसके बाद ऑडियंस में मौजूद तारा के बॉयफ्रेंड और एक्टर वीर पहाड़िया का रिएक्शन देखने को मिला था.
ऐसे में तारा और वीर के ब्रेकअप की खबरें सामने आने लगीं जिसपर अब एक्ट्रेस ने चुप्पी तोड़ी है.
बता दें की तारा सुतारिया ने इंस्टाग्राम पर एपी ढिल्लो के कॉन्सर्ट से अपना एक वीडियो शेयर किया है.
वीडियो के साथ कैप्शन में एक्ट्रेस ने लिखा

इसमें वो फैंस से मिलते और सिंगर के साथ स्टेज पर झूमती दिखाई दे रही हैं. वीडियो के साथ कैप्शन में एक्ट्रेस ने लिखा-
‘पूरे जोश और गर्व के साथ, हम सब साथ हैं. एपी ढिल्लो फेवरेट हैं. क्या शानदार रात थी! मुंबई, हमारे गाने को इतना प्यार देने के लिए धन्यवाद और उम्मीद है कि हम साथ में और भी म्यूजिक और यादें बनाएंगे.’
Tara Sutaria viral video: ‘ हमें हिला नहीं सकते और न ही हिलाते
तारा सुतारिया ने वायरल वीडियो और ब्रेकअप की खबरों पर रिएक्ट करते हुए आगे लिखा- ‘झूठी बातें, चालाकी से की गई एडिटिंग और पैसे देकर करवाए गए पीआर कंपेन हमें हिला नहीं सकते और न ही हिलाते हैं!
तो मजाक तो धमकियों पर ही भारी पड़ेगा

साथ ही उन्होंने लिखा की आखिर में प्यार और सच्चाई की ही जीत होती है. तो मजाक तो धमकियों पर ही भारी पड़ेगा.’
तारा के इस पोस्ट के बाद लोगों के कई और रिएक्शन देखने को मिले,, और साफ हो गया की जो वीडियो वायरल हो रही है वो गलत है.. और लोगों को भी कहा की एसी वीडियो से हमारे रिश्ते पर कोई असर नहीं पड़ेगा.
Tara Sutaria viral video: ‘तारा सुतारिया और वीर पहाड़िया का रिलेशनशिप
बता दें कि तारा सुतारिया और वीर पहाड़िया ने इसी साल अपना रिश्ता ऑफिशियल किया है. दोनों को अक्सर इवेंट्स और पार्टीज में साथ देखा जाता है.
