Tara Sutaria Romatic Video: बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस तारा सुतारिया आए दिन अपने प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बनी रहती है। ऐसे में कई दिनों से वो अपने और वीर पहाड़िया के रिलेशनशिप को लेकर चर्चा में है। इसी बीच एक्ट्रेस अपने बॉयफ्रैंड वीर के साथ 26 दिसंबर शुक्रवार को एपी ढिल्लो के कॉन्सर्ट शो में पहुंची। वहां जब तारा स्टेज पर पहुंची तब एपी को कसकर गले लगाया और उन्हें किस भी किया, जिसे देख वीर थोड़ा उखड़े – उखड़े नजर आएं, जिसका वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है।
बता दें कि, यह कॉन्सर्ट मुंबई के जियो वर्ल्ड सेंटर में रखा गया था। यह शो सिंगर के वन ऑफ वन टूर का हिस्सा था।
Tara Sutaria Romatic Video: एपी ढिल्लो के साथ रोमांस
सोशल मीडिया में तारा सुतारिया का एपी ढिल्लो के कॉन्सर्ट का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें तारा ब्लैक ड्रेस में स्टाइलिश अंदाज में स्टेज में एंट्री लेती हैं। फिर एपी को गले लगाती है। दोनों थोड़े रोमॉटिंक अंदाज में दिखाई दे रहें हैं, जिसमें तारा जैसे स्टेज पर पहुंचती है, सिंगर उन्हें गले लगाते है, और उनके गाल पर किस करते है। यह देखकर वीर थोड़ा चौक जाते हैं, वो थोड़ा बौखलाएं से नजर आते हैं।
View this post on Instagram
वीडियो में तारा ने ब्लैक कलर का ड्रेस पहने नजर आ रही हैं। वो इस लुक में काफी खूबसूरत दिखाई दे रहीं हैं। वहीं एपी ढिल्लों व्हाइट कलर के टीशर्ट और जीन्स में नजर आ रहें जिसमें वो काफी स्मार्ट लग रहें हैं।
Tara Sutaria Romatic Video: वीर पहाड़िया का रिएक्शन वायरल
वीर पहाड़िया ने ब्राउन कलर की टी शर्ट पहने हुए शो में एंट्री ली , उनका चश्मा उनके लुक को स्मार्ट बना रहा था। लेकिन वो दर्शको के बीच खड़े नजर आएं। जब एपी ने तारा को किस किया तो उनका रिएक्शन देखने लायक था। वो थोड़े उखडे़ से नजर आ रहें थे।
एपी के कॉन्सर्ट में पहुंचे संजय दत्त
सिंगर की परफॉर्मेंस के बीच अचानक बॉलीवुड के जाने – माने एक्टर संजय दंत्त स्टेज पर पहुंचे। वो जैसे ही स्टेज पर पहुंचे जैसे ही एक्टर स्टेज पर पहुंचे जनता ने तालियां बजाकर उनका स्वागत किया। फिर उन्होंने सिंगर को गले लगाया और सिंगर ने संजय दत्त के पैर छूकर आशीर्वाद लिया। इस वक्त स्टेज पर तारा भी मौजूद थी। फिर सिंगर ने पॉब्लिक से कहा कि – “यो मुंबई, इस लीजेंड के लिए शोर मचाओ।” इसके बाद संजय दत्त ने कहा कि -‘यह मेरा छोटा भाई है, पंजाबी मुंडा।’
