Tara Sutaria and Veer Pahadia break up: बॉलीवुड कपल तारा सुतारिया और वीर पहाड़िया का रिश्ता चर्चा का विषय बना हुआ है. वजह है AP ढिल्लो का कॉन्सर्ट, जिसमें सिंगर ने एक्ट्रेस को किस किया और वीर का रिएक्शन वायरल हो गया.

लेकिन दोनों ने अपसेट होने की अफवाहों को गलत बताया था. अब खबर है कि दोनों का रिश्ता टूट गया है. पर क्या वजह है?
Tara Sutaria and Veer Pahadia break up: दोनों ने अपने रिश्ते को खत्म कर लिया
पिछले लंबे वक्त से तारा सुतारिया और वीर पहाड़िया एक दूजे को डेट कर रहे हैं. पर अब ऐसा कहा जा रहा है कि दोनों ने अपने रिश्ते को खत्म कर लिया है.
साथ ही कई रोमांटिक तस्वीरें इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की थी. तारा सुतारिया ने वीर पहाड़िया को लेकर भी बात की थी.
हाल ही में फिल्मफेयर पर एक रिपोर्ट छपी थी. जिसमें तारा सुतारिया और वीर पहाड़िया ने अलग होने का फैसला कर लिया है.
Tara Sutaria and Veer Pahadia break up: दोनों ने रिलेशन को पब्लिक कर लिया
दरअसल कपल ने साल 2025 की शुरुआत में ही डेटिंग शुरू की थी, जिसके बाद अक्सर एयरपोर्ट पर दिखाई देते हैं. जैसे ही यह रिश्ता सबकी नजरों में आया, तो जल्द ही दोनों ने रिलेशन को पब्लिक कर लिया.
तारा और वीर के रास्ते हुए अलग!
दरअसल पिछले कुछ दिनों से तारा सुतारिया और वीर पहाड़िया का रिश्ता काफी सुर्खियों में था. दोनों ही सिंगर एपी ढिल्लों के मुंबई कॉन्सर्ट में साथ पहुंचे हुए थे. एक्ट्रेस स्टेज पर एपी ढिल्लों के साथ परफॉर्म करती नजर आईं,
तारा ने इन अफवाहों पर रिएक्शन भी दिया था
क्या वीडियो, फोटो और मीम्स की बाढ़ आई, यह बात सब जानते ही हैं. ऐसा कहा जा रहा था कि वीर पहाड़िया उस कॉन्सर्ट में काफी नाराज थे. लेकिन कुछ वक्त बाद तारा ने इन अफवाहों पर रिएक्शन भी दिया था. वो लिखती हैं.
‘थोड़ी सा दारू’
”तेज एडिटिंग, झूठी अफवाहें और पैसे देकर पीआर करने वाले हमें हिला नहीं सकते हैं. आखिर में हमेशा ही प्यार और सच की जीत होती है.” जबकि, वीर ने भी क्लियर किया था कि उनका रिएक्शन किसी और गाने पर था, न कि ‘थोड़ी सा दारू’ पर.
दोनों ने इस रिश्ते को खत्म करने का फैसला कर लिया है. हालांकि, ऑफिशियल तौर पर दोनों में से अबतक किसी ने भी ब्रेकअप की खबरों पर कमेंट नहीं किया है.
