कम खर्च में देख सकेंगे फिल्म
Tanvi The Great movie tax-free announcement in MP: खबर राजधानी भोपाल से है जहां प्रदेश के मुखिया डॉक्टर मोहन यादव ने बड़ी घोषणा की है। बतादें की तन्वी द ग्रेट फिल्म को मध्य प्रदेश में टैक्स फ्री करने की घोषणा की है। सीएम ने यह गुड न्यूज बीते मंगलवार 22 जुलाई 2025 को भोपाल में आयोजित एक कार्यकम के दौरान की है। सीएम ने कहा कि यह इस फिल्म को सामाजिक संदेश और सांस्कृतिक महत्व के लिए सराहा और आगे कहा कि यह मूवी प्रदेश के दर्शकों के लिए प्रेरणादायक होगी।

सीएम ने फिल्म देखने की अपील
फिल्म को लेकर प्रदेश के मुखिया ने आगे कहा कि तन्वी द ग्रेट फिल्म जो है न केवल मनोरंजन के लिए है बल्कि समाज में सकारात्म बदलाव लाने का मैसेज भी देती है। प्रदेश के मुखिया ने आगे कहा कि इस मूवी को टैक्स फ्री करने का निर्णय इसलिए लिया गया है ताकि लोग से अधिक से अधिक देख सकें और इसके संदेश से प्रेरित हो सकें। सीएम ने यही रिक्वेस्ट की है कि इस मूवी को प्रदेश के सभी मंत्री,विधायक और नागरिक देखें।

फिल्म के कलाकारों ने सीएम,एमपी का जताया आभार
Tanvi The Great movie tax-free announcement in MP: बतादें की तन्वी द ग्रेट मूवी एक सामाजिक और भावनात्मक कहानी पर आधारित है… जो दर्शकों को गहरे संदेश के साथ जोड़ती है।एमपी में टैक्स फ्री होने से इस फिल्म के टिकटों की कीमतों में कमी आएगी… जिससे आम दर्शकों के लिए देखना और भी किफायती होगा। बतादें की सीएम के इस घोषणा के बाद तन्वी द ग्रेट फिल्म के निर्माताओं और कलाकारों ने प्रदेश के मुखिया डॉक्टर मोहन यादव और मध्य प्रदेश का आभार जताया है।
