तमिलनाडु में बड़ा रेल हादसा: पटरी से उतरी डीजल मालगाड़ी में लगी भीषण आग, 18 बोगियां जलकर राख
तमिलनाडु मालगाड़ी हादसा: चेन्नई/तिरुवल्लूर: तमिलनाडु में रविवार सुबह एक भयानक रेल हादसा हो गया, जब एक डीजल से भरी मालगाड़ी पटरी से उतर गई और देखते ही देखते उसमें भीषण आग लग गई। हादसा सुबह करीब 5:30 बजे तिरुवल्लूर रेलवे स्टेशन के पास हुआ, जहां 52 बोगियों वाली इस मालगाड़ी की 18 बोगियां जलकर पूरी तरह खाक हो गईं।
यह मालगाड़ी मनाली से जोलारपेट होते हुए कर्नाटक जा रही थी। ट्रेन जैसे ही तिरुवल्लूर के पास पहुंची, तभी एक जोरदार आवाज के साथ पटरी से उतर गई। इसके कुछ ही मिनटों बाद आग भड़क उठी, जो देखते ही देखते बोगी दर बोगी फैलती चली गई।

तमिलनाडु मालगाड़ी हादसा: 40 बोगियों को समय रहते अलग किया गया, कई ट्रेनों को किया गया डायवर्ट
तमिलनाडु मालगाड़ी हादसा: जिला कलेक्टर एम. प्रताप ने बताया कि आग लगते ही 40 बोगियों को तुरंत ट्रेन से अलग कर लिया गया, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया। वहीं, रेलवे स्टेशन के आसपास बसे लोगों को तुरंत खाली कराया गया और उन्हें सुरक्षित स्थानों पर भेजा गया।
दमकल की 10 गाड़ियों और सैकड़ों कर्मियों की मदद से दोपहर तक आग पर काबू पा लिया गया। रेलवे और पुलिस की टीमों ने हादसे वाली जगह से करीब 100 मीटर की दूरी पर पटरी में आई दरार की भी जांच शुरू कर दी है, जो हादसे की वजह बन सकती है।

तमिलनाडु मालगाड़ी हादसा: रेल सेवाएं प्रभावित, चेन्नई से चलने वाली कई ट्रेनें रद्द
हादसे के बाद दक्षिण रेलवे ने कई यात्री ट्रेनों को रद्द या डायवर्ट कर दिया है।
डॉ. एमजीआर चेन्नई सेंट्रल स्टेशन से रवाना होने वाली कई ट्रेनों का समय बदला गया है।
रेलवे की ओर से जारी बयान में कहा गया कि—
“तिरुवल्लूर के पास आग की गंभीरता को देखते हुए ओवरहेड पावर सप्लाई को सुरक्षा के तौर पर बंद कर दिया गया है। यात्रियों से अपील है कि यात्रा से पहले लेटेस्ट अपडेट जरूर जांच लें।”
हादसे की कुछ अहम जानकारियां (Extra Details for Depth)
| पॉइंट | जानकारी |
|---|---|
| घटना का समय | सुबह 5:30 बजे |
| मालगाड़ी में कुल बोगियां | 52 |
| जलकर खाक हुई बोगियां | 18 |
| अलग की गईं सुरक्षित बोगियां | 40 |
| आग पर काबू पाने वाली टीमें | 10 दमकल गाड़ियाँ |
| मुख्य मार्ग | मनाली → जोलारपेट → कर्नाटक |
| प्राथमिक कारण | पटरी में दरार (प्रारंभिक जांच में संभावना) |
Read More: बिहार की तरह अब पूरे देश में होगी वोटर लिस्ट की गहन जांच, चुनाव आयोग ने की पूरी तैयारी
