tamil nadu ooty bus accident: तमिलनाडु के पहाड़ी इलाके में सोमवार को बड़ा सड़क हादसा हो गया ऊटी से आ रही एक निजी बस मनालाडा के पास अनियंत्रित होकर करीब 100 फीट गहरी खाई में गिर गई, जिससे बस में सवार 32 यात्री घायल हो गए ।हादसे के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई और चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग तुरंत मौके पर पहुंचे ।
Read More:- मादुरो के बाद ट्रम्प का निशाना वेनेजुएला के गृह मंत्री पर: शर्तें नहीं मानीं, तो कार्रवाई होगी
tamil nadu ooty bus accident: महिलाओं और बच्चों समेत 32 लोग घायल
इस हादसे में घायल हुए यात्रियों में 17 पुरुष, 12 महिलाएं और 3 बच्चे शामिल हैं, एक यात्री की हालत गंभीर बताई जा रही है, जबकि बाकी घायलों को प्राथमिक इलाज के बाद निगरानी में रखा गया हैप्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक बस मोड़ पर अचानक नियंत्रण खो बैठी और सड़क से फिसलकर गहरी खाई में जा गिरी ।
स्थानीय लोगों ने चलाया रेस्क्यू ऑपरेशन
हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय ग्रामीण सबसे पहले मौके पर पहुंचे,उन्होंने बस में फंसे यात्रियों को बाहर निकाला और राहत कार्य में मदद की इसके बाद पुलिस और एंबुलेंस मौके पर पहुंचीं । घायलों को पलाडा गांव के हेल्थ सेंटर और उधगई सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है ।
पुलिस कर रही है जांच
पुलिस ने बताया कि शुरुआती जांच में हादसे की वजह बस का अनियंत्रित होना सामने आ रही है.हालांकि, यह भी जांच की जा रही है कि दुर्घटना ड्राइवर की लापरवाही, तेज रफ्तार या सड़क की स्थिति के कारण हुई,घटना के बाद कुछ समय के लिए उस मार्ग पर यातायात भी प्रभावित रहा ।
