kailash vijayvargiya taj mahal: मध्यप्रदेश के नगरीय प्रशासन मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता कैलाश विजयवर्गीय का बयान एक बार फिर सुर्खियों में है। विजयवर्गीय ने ताज महल और बिहारियों को लेकर ऐसा बयान दिया कि वो अब चर्चा का विषय बन गया है।
‘ताजमहल मंदिर था’
कैलाश विजयवर्गीय बीना में स्व. राकेश सिरोठिया की स्मृति में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट के शुभारंभ कार्यक्रम में पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने अपने संबोधन के दौरान कहा कि ताजमहल मंदिर था और मुगल शासक शाहजहां ने उसे मकबरे में तब्दील कराया। उन्होंने यह भी दावा किया कि मुमताज को पहले बुरहानपुर में दफनाया गया था, लेकिन बाद में जहां मंदिर का निर्माण हो रहा था, वहां पर शव को दफन कर ताजमहल का निर्माण कराया गया।
‘बिहारियों को लेकर टिप्पणी’
इस दौरान विजयवर्गीय ने बिहारियों को लेकर भी टिप्पणी की। उन्होंने कहा, “बिहार का आदमी विनम्र हो जाए, यह जरूरी नहीं, लेकिन हमारे राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नवीन नितिन विनम्रता के साथ आगे बढ़े। ये वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है।

kailash vijayvargiya taj mahal: विजयवर्गीय ने खेला क्रिकेट
बीना प्रवास के दौरान मंत्री विजयवर्गीय ने क्रिकेट भी खेला। और कार्यक्रम के दौरानखिलाड़ियों से परिचय लिया और खेल भावना के साथ प्रतियोगिता में भाग लेने का संदेश दिया।
बीना प्रवास pic.twitter.com/XtTxJqxTGg
— Kailash Vijayvargiya (@KailashOnline) December 24, 2025
