Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ देश में देखे जाने वाला सबसे पसंदीदा शो में से एक है। बच्चे से लेकर बूढ़ों तक सभी इस शो के दीवाने हैं। ये शो अपनी बेहतरीन कहानी के जरिए दर्शकों को एंटरटेन करने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं। यहीं वजह है कि इसके दर्शक अपकमिंग शो को लेकर भी काफी उत्सुक रहते हैं। लेकिन इन दिनों दर्शक ज्यादा खुश नजर नहीं आ रहे। दरअसल टप्पू औऱ शादी का ड्रामा दिखाया जा रहा जिसके चलते कई कह रहे क्या अच्छे खासे हंसी मजाक के सीरियल को सास बाहू का सीरियल बना दिया।
Read More: Shilpa-Akshay Video: शिल्पा-अक्षय कुमार रीक्रिएट किया “चुराके दिल मेरा” का हुक स्टेप..
दरअसल, लेटेस्ट ट्रैक में तारक मेहता का उल्टा चश्मा सीरियल में सोनू और टप्पू की शादी को लेकर नई कहानी सामने आ रही है। जहां एक ओर बापूजी चाहते हैं कि उनके पोते को जल्द से जल्द एक अच्छी लड़की मिल जाए, वहीं आत्माराम भिड़े अपनी बेटी सोनू की शादी के लिए योग्य लड़के की तलाश में हैं। उन्होंने इसके लिए रिश्ते तक देख लिए हैं। इन दिनों इस सीरियल के कहानी से दर्शक बोर होते नजर आ रहे हैं।

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: कैसा रहेगा अपकमिंग एपिसोड..
इस सीरियल का एक नया प्रोमो भी जारी किया गया है, जिसमें दिखाया गया कि सोनू को देखने के लिए एक लड़का आता है और उसकी सगाई भी हो जाती है। इस सिचुएशन को देखकर टप्पू बहुत उदास हो जाता है,
प्रोमो देख…यूजर्स ने दिए रिएक्शन..
हाल ही में तारक मेहता का उल्टा चश्मा का नया प्रोमो जारी किया गया,जो अब सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में है। इस प्रोमो में दिखाया गया है कि सोनू की सगाई एक लड़के से हो जाती है। लेकिन जैसे ही सोनू अपने मंगेतर साथ कार में बैठकर जैसे ही जाने लगती है। टप्पू उसे रोकने और उससे बात करने की कोशिश करता है। ये एपिसोड बेहद ही ड्रैमेटिकल होने वाला है। इस सिचुएशन को देखकर टप्पू की उदासी साफ नजर आ रही है।
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: फैंस हुए नराज
इस ट्रैक को लेकर शो के फैंस नाराजगी जताते हुए सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट किया, “अब तक का सबसे बड़ा डिजास्टेर।” जबकि एक अन्य ने लिखा, “कबाड़ा कर दिया शो का।” कुछ यूजर्स ने मजाक करते हुए लिखा, “पोपटलाल की शादी तो करवा नहीं पाए, अब ये बच्चों की शादी करवा रहे हैं।”
एक यूजर ने तो यह भी कह दिया, “यह सीरियल सास-बहू की टॉक्सिसिटी से बचने के लिए था, लेकिन अब वही राह पकड़ लिया है।” कई यूजर्स का मानना था कि शो अब अपनी पुरानी चमक खो चुका है और अब केवल पैसा बनाने के लिए चलाया जा रहा है। एक यूजर ने तो यहां तक कह दिया, “इससे अच्छा है कि अनुपमा देख लो।” एक ने लिखा कि- और कितना घटिया करोगे हमारे बचपन के इमोशन्स जूड़े हैं, इस शो के साथ अब वक्त के साथ सब खत्म कर देंगे ये लोग नया एपिसोड देखना चोर दिया…

सीरियल की 2008 में हुई थी शुरुआत
‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ को साल 2008 में सब टीवी चैनल पर प्रीमियर किया गया था जो एक कॉमेडी शो है और समाज के तमाम मुद्दों पर एक हार्ड-हिटिंग टेक रखता है। और देश में सबसे ज्यादा देखे जाने वाला शो है।
इस शो की थीम गोकुलधाम नाम की सोसाइटी के निवासियों के जीवन और उनकी समस्याओं को एक आसान तरीके से सुलझाने की स्टोरीलाइन पर आधारित है। जिसमें आए दिन नये ड्रामें देखने को मिलते है, जिससे लोग फैमिली के साथ बैठकर जमकर ठहाके लगाते है।
