Taapsee Pannu NGO visit: फिल्मों के साथ सामाजिक सहभागिता में भी निभा रहीं जिम्मेदारी
तापसी पन्नू जिन्हें आप उनके जानदार अभिनय और बेहतरीन अदाकारी के लिए जानते है। लेकीन वे उतनी सजग अपने सामाजिक दायित्वों के प्रति भी है । तपसी अपने ‘नन्ही फांउडेशन’ के ‘नन्ही कली प्रोजेक्ट’ के तहत 100 बच्चियों को गोद ले चुकी हैं। इस एनजीओ में तापसी अपनी शादी के डेढ़ साल बाद पहुंची जिसकी जानकारी तापसी ने अपने इंस्टाग्राम पर साझा की ।
Readmore:Kajol Trolled Over Language Choice: हिन्दी बोलने को लेकर भड़कीं काजोल!
शादी के डेढ़ साल बाद खास पारंपरिक रस्म निभाई
अपने पति मथायस बो के साथ तापसी जब अपने एनजीओ पहुंची तो उनकी शादी के डेढ़ साल पूरे होने की खुशी में खास पारंपरिक रस्म निभाई गई , यह रस्म तब की जाती है जब लड़की अपनी शादी के बाद पहली बार मायके में पहुंच ती है।
View this post on Instagram
शादी के बाद तापसी का खास वेलकम
तापसी ने हाल ही में अपने इंस्टा पोस्ट के माध्यम से ‘नन्ही कली प्रोजेक्ट’ की विजिट से जुड़ा एक खूबसूरत वीडियो शेयर किया। वीडियो में तापसी और उनके पति मथायस बो एक पारंपरिक रस्म में हिस्सा लेते नजर आ रहे हैं। इस खूबसूरत वीडियो में दोनें काफी खुश नजर आए । देखा जा सकता है कि दोनों एक-दूसरे के बगल में बैठे हैं और एनजीओ की महिलाएं व बच्चियां उन्हें घेरकर पारंपरिक ढंग से स्वागत कर रही हैं।
तापसी को महीलाओं ने दिए कई उपहार
वीडियो में तापसी सिर पर दुपट्टा ओढ़े दिख रही हैं, जबकि मथायस शांत भाव से उनके पास बैठे हैं। इस दौरान महिलाओं ने दोनों को गेंदे के फूलों की मालाएं पहनाईं और तापसी की गोद में फल, मिठाइयाँ व उपहार रखे। यह रस्म उस परंपरा से जुड़ी है जो तब निभाई जाती है जब कोई महिला शादी के बाद पहली बार अपने मायके आती है।
वीडियो के साथ व्यक्त की भावनाएं
वीडियो के साथ तापसी ने एक इमोशनल वॉयस ओवर भी जोड़ा। उन्होंने कहा,
“वैसे तो मैं और मथायस इन लड़कियों और उनके परिवारों से कई सालों से जुड़े हुए हैं… लेकिन यह यात्रा खास थी। हमें इस बात का अंदाज़ा नहीं था कि ये हमारी शादी के बाद पहली मुलाकात थी .इन नन्ही कलियों से। एक बहुत प्यारी रस्म निभाई गई जो आमतौर पर तब होती है जब एक लड़की शादी के बाद पहली बार अपने घर आती है। कुछ अच्छा करना चाहो तो बदले में अनजाने में भी बहुत कुछ अच्छा मिल जाता है। बहुत सारी दुआएं लेकर जा रही हूं।”
बैडमिंटन खिलाड़ी से की 2024 में की थी शादी
- तापसी ने मार्च 2024 में अपने लंबे समय से बॉयफ्रेंड रहे बैडमिंटन खिलाड़ी मथायस बो से शादी की थी।
- यह शादी उदयपुर में बेहद निजी तरीके से संपन्न हुई, जिसकी खबर बाद में सामने आई।
बेहतरीन अदाकारी के लिए जानी जाती है तापसी
Taapsee Pannu NGO visit: तापसी पन्नू बॉलीवुड की एक अभिनेत्री हैं, जिन्होंने पिंक, थप्पड़, नाम शबाना, मुल्क, मिशन मंगल, हसीन दिलरुबा और डंकी जैसी कई शानदार फिल्मों में अपने अभिनय का लोहा मनवाया है।
