T20 World Cup: IPL के बाद अब T20 वर्ल्ड कप का आगाज होने वाला है…1 जून से T20 वर्ल्ड कप शुरु होगा। भारत के टाइम के हिसाब से वर्ल्ड कप 2 जून से शुरु हो रहा है। इस वर्ल्ड कप की मेजबानी वेस्टइंडीज और USA क्रिकेट एसोसिएशन को मिली है। पहली बार अमेरिका वर्ल्ड कप की मेजबानी कर रहा है।इसके अलावा पहली बार ऐसा हुआ है की दो देश T20 वर्ल्ड कप को होस्ट करेंगे। इससे पहले 8 बार हुए टूर्नामेंट की किसी एक ही बोर्ड ने इसको होस्ट किया था।
Contents
T20 World Cup: भारत बनाम पाकिस्तान
टी20 वर्ल्ड कप 2024 में कुल 55 मैच खेले जायेंगे। जिसका आगाज 1 जून को यूएसए और कनाडा के मैच से होगा। भारतीय टीम के साथ आयरलैंड, पाकिस्तान, यूएसए और कनाडा ग्रुप-A में है। टीम इंडिया अपना पहला मैच 5 जून को आयरलैंड से खेलेगी, और 9 जून को भारत-पाकिस्तान का मैच खेला जाएगा। ये मैच न्यूयॉर्क के आइजनहावर पार्क में खेला जाएगा। t20 world cup में भारत पाकिस्तान 8वीं बार भिड़ेंगे।
27 जून को होगा फायनल
T20 World Cup: टूर्नामेंट में भारत अपने पहले तीन ग्रुप मैच न्यूयॉर्क में खेलेगा। वहीं चौथा ग्रुप मैच फ्लोरिडा में खेला जाएगा। टूर्नामेंट का फाइनल मैच 29 जून को बारबाडोस में होगा. वहीं सेमी फाइनल मैच 26 और 27 जून के दिन गुयाना और ट्रिनीडाड में खेले जाएंगे।
Read More: Israel hamas war 2024: हमास युद्ध विराम के लिए तैयार, शर्त इजराइल हमले बंद करे
टूर्नामेंट के ब्रांड एम्बेसडर
T20 World Cup: इस टूर्नामेंट के ब्रांड एम्बेसडर की बात करें तो क्रिस गेल, उसेन बोल्ट, युवराज सिंह, शाहिद अफरीदी ब्रांड एम्बेसडर बनाया गया है। पहली बार T20 World cup में 20 टीमें आपस में भिड़ेगी। जिन्हें 4 ग्रुप्स में डिवाईड किया गया है।
T20 World Cup: 8 बजे होगा मैच
टुर्नामेंट शुरु होने से पहले वार्म अप मैच खेले जा रहे है। भारत उन टीमों में से एक है जो टूर्नामेंट के ओपनिंग से पहले केवल एक मुकाबले में भाग लेगी, जो बांग्लादेश के साथ होगा। मैच इंडियन टाइम के हिसाब से रात 8 बजे शुरू होगा।