IND vs SA T20 Match Result: 5 मैचों की T20 सीरीज का आखिरी मुकाबले में भारत ने साउथ अफ्रीका को 30 रन से हराकर सीरीज अपने नाम की। यह मैच अहमदाबाद में खेला गया।पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने शानदार शुरूआत की। तिलक वर्मा ने 30 बॉल पर अर्धशतक लगाया। T20 के इतिहास में हार्दिक पांड्या ने दूसरी सबसे तेज फिफ्टी लगाई। उन्होंने 16 गेंदों पर अपने 50 रन पूरे किए। उनसे पहले युवराज सिंह ने 12 गेंदों पर 50 रन पूरे किए थे। साथ ही इंडिया ने अफ्रीका को 231 रनों का टारगेट दिया।
That winning feeling 🥳#TeamIndia captain Surya Kumar Yadav lifts the @IDFCFIRSTBank T20I Series Trophy 🏆 #INDvSA | @surya_14kumar pic.twitter.com/VVJAQH2B9f
— BCCI (@BCCI) December 19, 2025
IND vs SA T20 Match Result: साउथ अफ्रीका का प्रदर्शन
शुरुआत काफी अच्छी रही क्वांटन डी कॉक ने 35 गेंद में 65 रन बनाकर आउट हो गए, जिसमें 9 चौके, 3 छक्के शामिल रहे। रीजा ने 13 रन , ब्रेविस ने 31 रन, डेविड मिलर ने 18 रन बनाकर आउट धीरे – धीरे करके सारे प्लेयर्स आउट होते गए और 20 ओवर में 8 विकेट गवाकर टीम महज 201 रन ही बना पाई, टीम को जीत नहीं दिला सकी।
IND vs SA T20 Match Result: इंडियन टीम का धमाकेदार प्रदर्शन
पहले बल्लेबाजी करते हुए अभिषेक शर्मा और संजू सैमसन ने शानदार शुरूआत की। पावरप्ले में ही चौकों-छक्कों की बरसात की। अभिषेक शर्मा ने 21 गेंद में 31 रन बनाए, जिसमें 6 चौके, 1 छक्का शामिल रहा वहीं संजू सैमसन ने 22 गेंद में 37 रन बनाएं, जिसमें 4 चौके, 2 छक्के शामिल है। हालांकि इस मैच में कप्तान सूर्य कुमार का बल्ला नहीं चला 5 रन बनाकर डेविड मिलर के हाथों कैच आउट हो गए।
अभिषेक शर्मा विराट के रिकॉर्ड तोड़ने से सिर्फ 13 रन दूरू है, उन्होंने इस साल 1602 रन बनाए, जबकि किंग कोहली ने 2016 में एक साल में 1614 रन बनाएं थे, वहीं संजू सैमसन ने अपने T-20 इंटरनेशनल मैच में 679 गेंद में 1000 रन पूरे किए।
वरुण चक्रवर्ती रहें प्लेयर ऑफ द सीरीज
वरुण चक्रवर्ती ने बीते दिन हुए मैच में 4 विकेट चटकाएं वह प्लेयर ऑफ द सीरीज भी रहें। वहीं अगर इस साल 2025 की बात करें तो उन्होंने T-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 36 विकेट लिए। इसी के साथ विकेट लेने में वो इस साल अर्शदीप की बराबरी में पहुंच गए।
🔟 Wickets
7⃣.4⃣6⃣ Economy
4⃣/5⃣3⃣ Best bowling figuresFor his match-defining spells, Varun Chakaravarthy is named the Player of the Series 👏👌
Scorecard ▶️ https://t.co/kw4LKLNSl3#TeamIndia | #INDvSA | @chakaravarthy29 | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/fL5Wzx5xfZ
— BCCI (@BCCI) December 19, 2025
पांड्या ने दिखाया कमाल
हार्दिक पांड्या ने 25 गेंदों पर 63 रन बनाए। उन्होंने 5 चौके और 5 छक्के लगाए। T20 के इतिहास में हार्दिक पांड्या ने दूसरी सबसे तेज फिफ्टी लगाई। उन्होंने 16 गेंदों पर अपने 50 रन पूरे किए। फिफ्टी लगाने के बाद हार्दिक ने स्टेडियम में मैच देख रही गर्लफ्रैंड माहिका को फ्लाइंग किस दिया। उनसे पहले 2007 में युवराज सिंह ने 12 गेंदों पर 50 रन पूरे किए थे। पांड्या प्लेयर ऑफ द मैच भी रहें।

तिलक वर्मा ने 42 गेंद में 73 रन बनाए, जिसमें 10 चौके , 1 छक्का शामिल था, इसी के साथ उन्होंने अपने 17 पारियों में 429 रन पूरे किए।
8वीं बार टीम इंडिया T-20 सीरीज जीती
भारत ने लगातार 8वीं टी-20 सीरीज जीती है, इसके पहले दिसंबर में 2023 में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच सीरीज में 1-1 की बराबरी हुई थी, इसके बाद भारत ने जितनी सीरीज खेली सभी T-20 मुकाबलों में जीत मिली।
बता दें, भारत ने जिम्बाब्वे पर 4-1 से जीत दर्ज की थी, श्रीलंका के खिलाफ 2-0 के साथ और अफगानिस्तान के खिलाफ 2-0 से सीरीज पर कब्जा जमाया। फिर बांग्लादेश के खिलाफ 3-0 से सीरीज जीती, बीते दिन हुए मैच में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 3-1 से जीत हासिल की।
