
जांच में जुटी पुलिस
पुलिस के मुताबिक, अधिकारी अभी तक धमाके की वजह का पता नहीं लगाने की कोशिश कर रहे है। सूचना पर पुलिस और इमरजेंसी टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू में जुटी हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां कुछ घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है। एहतियात के तौर पर विस्फोट वाली जगह और उसके आसपास के इलाके को सील कर दिया गया।

यहां होने वाला था वर्ल्ड कप
क्रांस-मोंटाना स्विट्जरलैंड के आल्प्स पर्वत में स्थित एक लग्जरी स्की रिसॉर्ट है। यह जगह स्विस राजधानी बर्न से करीब 2 घंटे की दूरी पर है और यहां हर साल बड़ी संख्या में टूरिस्ट आते हैं, खासकर सर्दियों और नए साल में यहां काफी भीड़ रहती है। बता दे कि जनवरी के आखिर में इस रिसॉर्ट में एक स्पीड स्कीइंग कंपटीशन FIS वर्ल्ड कप होने वाला है।
View this post on Instagram
Switzerland New Year Explosion: वीडियो हुए वायरल
सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो सामने आया है जिसमें एक बार में आग जलती दिखाई दे रही है और बाहर लोग भागते नजर आ रहे हैं। पुलिस ने बताया कि प्रभावित लोगों के परिवारों के लिए हेल्पलाइन शुरू की गई है। राहत और बचाव कार्य के लिए इमरजेंसी सेवाएं मौजूद हैं। एंबुलेंस भी तैनात है और लोगों को निकालने के लिए एयर-ग्लेशियर हेलीकॉप्टर भी लगाए गए हैं।
