Sweety Boora Wins Gold: हरियाणा के हिसार की इंटरनेशनल बॉक्सर स्वीटी बूरा ने एक बार फिर भारत का नाम रोशन किया है। 27 जून से 1 जुलाई तक हैदराबाद में आयोजित एलीट वुमन नेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप में स्वीटी ने 75 से 80 किलोग्राम भार वर्ग में स्वर्ण पदक जीतकर सभी को गौरवांवित किया।
फाइनल मुकाबले में स्वीटी ने रेलवे की अनुभवी बॉक्सर अल्फिया पठान को 5-0 से हराकर गोल्ड मेडल अपने नाम किया। वहीं सेमीफाइनल में उन्होंने ऑल इंडिया पुलिस की बबीता को भी 5-0 से शिकस्त दी।
लंबे विवाद के बाद रिंग में वापसी…
स्वीटी का अपने पति और भारतीय कबड्डी टीम के पूर्व कप्तान दीपक हुड्डा के साथ लंबे समय से घरेलू विवाद चल रहा है। इस विवाद के चलते स्वीटी बूरा रिंग से दूर थीं। लेकिन यह चैंपियनशिप उनकी कठिन समय के बाद पहली वापसी थी — और वह भी गोल्डन जीत के साथ।
“ये मेडल हर उस लड़की के नाम है…” – स्वीटी बूरा
गोल्ड मेडल जीतने के बाद स्वीटी ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल @saweetyboora पर एक भावुक पोस्ट साझा की। उन्होंने लिखा –
“मेरा ये मेडल उन सभी लड़कियों के नाम है, जो घरेलू हिंसा के खिलाफ खड़ी होकर अपने लिए आवाज उठाने का साहस रखती हैं। विपरीत परिस्थितियों में भी अपने दम पर खड़ी होती हैं और आगे बढ़ने का साहस दिखाती हैं।”
स्वीटी ने आगे कहा –
“याद रखो, आप शक्ति का स्वरूप हो। जो चाहो वो पा सकती हो — घर के छोटे-मोटे काम से लेकर देश को चलाने तक। ज़रूरत बस खुद की शक्ति को पहचानने की है।”
कोच, परिवार और समर्थकों को दिया जीत का श्रेय…
View this post on Instagram
अपनी उपलब्धि का श्रेय देते हुए स्वीटी ने कहा –
“दिल से धन्यवाद हर उस इंसान का जिसने विचारों और दुआओं से मेरा समर्थन किया। मेरी बॉक्सिंग फैमिली, बॉक्सिंग फेडरेशन, रोहतक साईं स्टाफ और मेरे कोच शिलवा और दलबीर का योगदान अमूल्य है।”
उन्होंने पोस्ट का अंत “जय माता दी 🙏🏻” कहकर किया।
अब फोकस इंटरनेशनल लेवल की तैयारी पर…
स्वीटी अब वर्ल्ड, एशियन और कॉमनवेल्थ गेम्स ट्रायल्स की तैयारी में जुट गई हैं। वह इस समय रोहतक स्थित नेशनल बॉक्सिंग एकेडमी में कोच शिलवा और दलबीर के निर्देशन में अभ्यास कर रही हैं।
View this post on Instagram
नारी शक्ति की मिसाल बनीं स्वीटी बूरा…
स्वीटी बूरा की यह वापसी केवल एक खिलाड़ी की जीत नहीं, बल्कि एक आत्मनिर्भर महिला की कहानी है। उन्होंने दिखा दिया कि विपरीत हालात भी उस इंसान को नहीं रोक सकते, जो खुद में हिम्मत और हौसला रखता हो। उनकी यह जीत हर उस महिला के लिए प्रेरणा है जो समाज, रिश्ते और संघर्षों के बीच अपनी पहचान बनाना चाहती है।
कुछ महिने पहले एक वीडियो हुआ था वायरल…
बॉक्सर स्वीटी का एक पति दिपक को मारने का वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वो अपने पति पर झपटा मारते हुए नजर आ रही हैं, जिसपर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (इंस्टाग्राम) पर लाइव आकर स्वीटी सफाई देते हुए उन्होंने कहा था कि उन्हें इसका पता शादी के बाद चला कि उनका इंटरेस्ट लड़को में है।
आगे बताया कि-
“मुझे जानबूझकर हिंसात्मक दिखाया जा रहा है, जबकि दीपक हुड्डा ही मुझसे मारपीट करते थे। दीपक ने ही मुझे वीडियो दिखाने के लिए बुलाया था। वीडियो के शुरू और आखिरी का हिस्सा गायब है, जिसमें दीपक मुझे अपशब्द कह रहे हैं। बाद में मुझे पैनिक अटैक भी आया, लेकिन वह हिस्सा गायब कर दिया गया है।”
स्वीटी बूरा ने एसपी पर वीडियो सार्वजनिक करने पर सवाल उठाते हुए कहा कि- ‘थाने का वीडियो सार्वजनिक होने का मतलब यह है कि इस केस में दीपक के साथ हिसार SP मिले हुए हैं। दोनों को फांसी की सजा होनी चाहिए।’
अधूरा वीडियो किया जारी…
स्वीटी ने 23 मार्च को मीडिया से कहा था कि- थाने में जो कुछ भी हुआ, उसका पूरा वीडियो सामने आना चाहिए। लेकिन, हिसार के एसपी ने थाने के वीडियो को तोड़-मरोड़ कर पेश किया है। वीडियो में उससे पहले और उस दौरान जो बातें हुईं, वो नहीं दिखाई गईं। स्वीटी ने कहा कि वह उन इल्जामों के बारे में बताने के लिए लाइव आई हैं, जो उन पर लगाए जा रहे हैं और जो वीडियो उनके चैनल और सोशल मीडिया पर चल रहा है।”
दीपक की झूठी मेडिकल रिपोर्ट..
स्वीटी बूरा ने आगे कहा कि – “मेरे पापा और मामा का नाम भी दीपक हुड्डा ने FIR में लिखवाया हुआ है, जबकि वायरल वीडियो में ही दिख रहा है कि मेरे पापा और मामा तो दीपक के पास तक नहीं गए। मेरे मामा तो मुझे ही रोक रहे हैं कि ये सब नहीं करना। इसके बावजूद दीपक हुड्डा ने झूठा मेडिकल करवाया और मेरे मामा और पिता का नाम FIR में लिखवाया। मैंने कोई चोट दीपक को नहीं मारी, जबकि मेडिकल में चोट का जिक्र किया है। इन सब में हिसार SP मिले हुए हैं।”
मैं इतनी बूरी हूं तो तलाक क्यो नही देते- स्वीटी
आखिर में स्वीटी ने हाथ जोड़ते हुए कहा कि- “अगर मैं इतनी बुरी हूं तो दीपक मुझे तलाक क्यों नहीं दे देते। मैं तो सिर्फ उनसे तलाक ही मांग रही हूं। मैंने उनसे कुछ नहीं मांगा। अगर मैं अच्छी नहीं हूं तो दीपक मेरे साथ क्यूं रहना चाहते हैं। मैंने ना प्रॉपर्टी मांगी है, ना पैसा यहां तक की जो मेरा पैसा उन्होंने खाया है वो भी मैं नहीं मांग रही। मैंने सिर्फ उनको यही बोला है कि मुझे तलाक दे दो मुझे और कुछ नहीं चाहिए।”
दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर आरोप लगाए हैं।
स्वीटी ने दीपक पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। उसने कहा कि शादी के बाद उसे बहुत कम दहेज मिलने के कारण दीपक ने उसे मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया। उसने यह भी आरोप लगाया कि दीपक ने ₹1 करोड़ और एक फॉर्च्यूनर के बाद ₹2.5 करोड़ की मर्सिडीज की मांग की। इसके विरोध में स्वीटी ने हिसार पुलिस थाने में FIR दर्ज करवाई थी।