अविमुक्तेश्वरानंद की तबीयत बिगड़ी
इस बीच खबर है कि अविमुक्तेश्वरानंद की तबीयत भी खराब हो गई है। उनके शिष्यों ने बताया कि सुबह से उन्हें तेज बुखार है। तबीयत ठीक न होने की वजह से वह अपनी वैनिटी वैन से बाहर नहीं निकले। दवाइयां दी गई हैं। जरूरत पड़ी तो डॉक्टर को भी बुलाया जाएगा।

‘माफी नहीं तो स्नान नहीं’
अविमुक्तेश्वरानंद मौनी अमावस्या को हुए बवाल के बाद से ही शिविर के बाहर ही पालकी पर धरने पर बैठे हुए है। शिष्यों का कहना है कि सर्दी के कारण उनकी हालत बिगड़ गई। अविमुक्तेश्वरानंद ने कहा कि प्रशासन नोटिस-नोटिस खेल रहा है। वहीं अभी मेरा मौनी अमावस्या का स्नान नहीं हुआ है, तो मैं वसंत पंचमी का स्नान कैसे कर लूं? हालांकि, 2 नोटिस भेजने के बाद से प्रशासनिक अफसर इस पूरे मामले पर चुप है। वहीं शंकराचार्य ने साफ कह दिया है कि जब तक प्रशासन माफी नहीं मांगता वे स्नान नहीं करेंगे।
Avimukteshwaranand Health: लाख मिट्टी के शिवलिंग
बता दे कि, अविमुक्तेश्वरानंद माघ मेले में सवा लाख मिट्टी के शिवलिंग स्थापित करने के लिए लाए थे। हालांकि, मौनी अमावस्या को हुए विवाद के बाद वह शिवलिंग स्थापित नहीं कर पाए।
एक दिन पहले, मुख्यमंत्री योगी ने अविमुक्तेश्वरानंद का नाम लिए बिना कहा था कि किसी को परंपरा बाधित करने का अधिकार नहीं है। ऐसे तमाम कालनेमि हैं, जो धर्म की आड़ में सनातन को कमजोर करने की साजिश रच रहे हैं।
कालनेमि जो धर्म की आड़ में सनातन को कमजोर करने की साजिश रच रहे..बिना नाम लिए CM योगी का निशाना
CM Yogi Avimukteshwaranand: शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद के प्रयागराज माघ मेले में मौनी अमावस्या के दिन हुए विवाद अभी भी थमने का नाम नहीं ले रहा।
सोनीपत पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मुरथल के नागे बाबा मंदिर में मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे। पूरी खबर..
