Susmita Sen 50th Birthday: बॉलीवुड के मशहूर एक्ट्रेस सुष्मिता सेन का आज 50वां जन्मदिन है। उनका फिल्मी करियर सफर आसान नहीं था उनके परिवार में भी कोई फिल्मी दुनिया से नहीं है, उन्हें तो एक्टिंग भी नहीं आती थी, लेकिन कहते है न ‘किसी के कहने से क्या होता है वहीं होता है जो मंजूरे खुदा होता है’ वो एक्टिंग में नहीं आना चाहती थी। और जब वो मिस यूनिवर्स में पार्टीसिपेट किया था तब भी उन्हें लगा था वो नहीं जीतेगी, लेकिन वो भारत की पहली महिला हैं, जिन्होंने मिस यूनिवर्स का खिताब जीता।
Read More: Bigg Boss 19 Upcoming Episode: बिग बॉस हाउस में दिखेगा गौरव और उनके वाइफ का रोमांस….
1975 में हुआ था सुष्मिता सेन का जन्म…
19 नवंबर 1975 में सुष्मिता का जन्म हैदराबाद के बंगाली परिवार में हुआ। इनके पिता सुबीर सेन इंडियन एयरफोर्स में विंग कमांडर थे और मां शुभ्रा सेन ज्वेलरी डिजाइनर थी। सुष्मिता से पहले इंग्लिश बोलना नहीं आती थी, फिर उन्होंने इंग्लिश सीखी और नई दिल्ली के एयरफोर्स गोल्ड जुबली इंस्टीट्यूट से ग्रेजुएशन करते हुए मॉडलिंग शुरु कर दी।

पहली भारतीय मिस यूनिवर्स बनी सुष्मिता सेन…
सुष्मिता ने पहले छोटे- मोटे मॉडलिंग शो किए। सन 1994 में सुष्मिता ने ब्यूटी कॉन्टेस्ट में भाग लिया और उनके साथ इस ब्यूटी कॉन्टेस्ट में ऐश्वर्या राय ने भी पार्टीसिपेट किया, तब सुष्मिता सेन को लगा था कि वो तो अब जीत ही नहीं पाएगी, उन्हें लगा ऐश्वर्या उनसे ज्यादा खूबसूरत है तो ये खिताब उन्हें ही मिलेगा लेकिन मिस इंडिया का खिताब सुष्मिता सेन ने ही जीता। इतना ही नहीं आगे सुष्मिता ने मिस यूनिवर्स कॉन्टेस्ट में पार्टीसिपेट किया और इस खिताब को भी अपने नाम किया और भारत की पहली महिला बन गई, जिन्होंने ‘मिस वर्ल्ड’ का खिताब जीता।

दस्तक मूवी से किया डेब्यू…
मिस यूनिवर्स बनने के बाद सुष्मिता को महेश भट्ट ने ‘दस्तक’ फिल्म का ऑफर दिया, लेकिन पहले तो सुष्मिता ने मना किया, क्योकि उनको एक्टिंग नहीं आती थी, फिर महेश भट्ट ने उन्हें समझाया और सुष्मिता राजी हो गई।
जब वो इस फिल्म की शूटिंग कर रही थी, तब बार- बार एक सीन के लिए काफी रिटेक लेने पड़े। इसकी वजह से उन्हें काफी डांट भी पड़ी, और वो फूट – फूटकर रोने लगी थी।

सलमान की फैन थी सुष्मिता..
जब तक एक्ट्रेस ने फिल्मी दुनिया में कदम नहीं रखा था, तब तक वो सलमान की फैन थी, उन्हें सलमान इतने अच्छे लगते थे कि वो अपनी सारी पॉकेट मनी उनका पोस्टर खरीदने में लगा देती थी, लेकिन जब उन्हें सलमान के साथ काम करने का मौका मिला तो उन्हें खास पसंद नहीं आए, क्योकि जब वीवी नंबर 1 की शूटिंग चल रही थी,
सलमान काफी लेट आते थे, जिसकी वजह से एक बार सुष्मिता सलमान से नराज हो गई, सलमान ने बात करने की कोशिश की लेकिन उन्होंने नहीं की फिर काफी समय तक दोनों के बीच बात बंद रही हालांकि फिर दोनों के बीच अच्छा बॉन्ड देखने को मिला।
सुष्मिता ने नहीं की शादी…
सुष्मिता का लव ऑफेयर के चलते कई लोगों से नाम जुड़ा, जैसे विक्रम भट्ट, अनिल अंबानी, रणदीप हुड्डा, वसीम अकरम ललित मोदी जैसे कई दिग्गजो के साथ नाम जोड़ा गया, उन्हें इस वजह से लोग गोल्ड डिगर भी बुलाने लगे। हालांकि सुष्मिता ने अब तक किसी से शादी नहीं की।
24 की उम्र में गोद ली बेटी…
एक्ट्रेस जब 24 साल की थी तो उन्होंने एक बेटी गोद ली, जिसका नाम रिनी रखा। इसे गोद लेने के लिए उन्हें काफी संघर्ष करना पड़ा बहुत कानूनी तौर पर लड़ाई लड़नी करनी पड़ी, इसमें उनके पिता ने साथ दिया। इसके बाद दूसरी बेटी अलीशा को गोद लिया। आज वो दो बेटियों की मां हैं।

सुष्मिता सेन की कुछ मशहूर फिल्में…
सुष्मिता सेन की कुछ मशहूर फिल्मों में मैं हूं ना, बीवी नंबर 1, आंखें, सिर्फ तुम, और मैंने प्यार क्यों किया? शामिल हैं। हाल ही में, उन्होंने अपनी वेब सीरीज़ आर्या से भी बहुत प्रशंसा पाई है।
