Sushant 5th Death Anniversary: बॉलीवुड के मशहूर एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की पुण्यतिथि आज है, उन्होंने ने अपनी अदाकारी से कई लोगों का दिल जीता। उनकी ‘छिछोरे’ और ‘दिल
बेचारा’ जैसी फिल्में जिंदगी जीने का तारीका सिखाती हैं। लेकिन दूसरो को जीने का तरीका सिखाने वाले एक्टर खुद की जिंदगी से हार गए। रिपोर्ट के अनुसार, 14 जून 2020 में उन्होंने आत्महत्या कर ली थी।
Read More: Allu Arjun as Shaktimaan: क्या अल्लू अर्जुन बनेंगे नए ‘शक्तिमान’? फैंस में बढ़ी एक्साइटमेंट…
आज उनकी पुण्यतिथि पर बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने एक बेहद भावुक और प्रेरणादायक वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। इस वीडियो में श्वेता ने सुशांत को याद किया। साथ ही उनके दोस्त करण वीर मेहरा भावुक पोस्ट किया।
श्वेता का दिल छू लेने वाला संदेश…
श्वेता ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट के कैप्शन में लिखा कि –
“आज भाई की 5वीं पुण्यतिथि है। 14 जून 2020 को जब भाई हमें छोड़कर चले गए, तब से बहुत कुछ बदल गया है। अब CBI अपनी रिपोर्ट कोर्ट में सौंप चुकी है और हम उसका इंतजार कर रहे हैं। फिर भी, मैं यही कहना चाहती हूं कि चाहे कुछ भी हो जाए, हिम्मत मत हारो। भगवान और अच्छाई में विश्वास कभी मत खोना।”
उन्होंने आगे कहा –
“हमेशा याद रखो कि हमारा सुशांत अपनी सादगी, जीवन के प्रति जोश और सीखने की ललक के लिए जाना जाता था। उसका दिल हमेशा प्यार से भरा रहता था। वह सबको बराबरी से देखता था और मदद करने को तत्पर रहता था।”
श्वेता की नेगेटिविटी से बचाव की अपील…
“उसकी मुस्कान और आंखों में मासूमियत थी, जो किसी का भी दिल छू सकती थी। यही था हमारा सुशांत। और यही हमें भी अपनाना है। भाई कहीं नहीं गया है, वो हम सबके अंदर है। जब भी हम दिल से प्यार करते हैं, जब हम जिंदगी को मासूम बच्चे की तरह देखते हैं और कुछ नया सीखने की चाह रखते हैं, तब भाई हमारे साथ होता है।”
उन्होंने सभी से अपील की कि वे किसी भी नेगेटिव भावना के लिए सुशांत का नाम न लें, क्योंकि उन्हें यह पसंद नहीं था। “वो इसके लिए नहीं गया था,” श्वेता ने साफ किया।
View this post on Instagram
करणवीर मेहरा ने शुशांत सिंह की तस्वीर शेयर कर हुए भावुक….
उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर उनकी और उनकी साथ अपनी तस्वीरें शेयर की और लिखा कि-
“हालांकि यह दिन मेरे जीवन के बाकी हिस्सों के लिए एक ब्लैक डे बना रहेगा, लेकिन यह साल मुझे कुछ ज्यादा ही परेशान कर रहा है। मैं तुम्हारे द्वारा तय किए गए रोड मैप पर हूं। काश मैं इसे तुम्हारे साथ साझा कर पाता और तुम्हें गौरवान्वित कर पाता, क्योंकि जब कोई मुझ पर विश्वास नहीं करता था, तब तुमने किया था, मैंने खुद अन्य करियर विकल्पों की तलाश शुरू कर दी थी, तभी तुमने मुझे बैठाया, ब्रेक डाउन, पक्ष और विपक्ष, गणित, विज्ञान के साथ, मुझे सही दिशा में धकेलने के लिए, यह सब मेरे लिए तैयार किया। मैं उन चीजों को कम नहीं आंक रहा हूं, जिनके साथ मुझे आशीर्वाद मिला है, लेकिन प्रसिद्धि, पैसा, पुरस्कार, प्रशंसा तुम्हारे न होने पर थोड़ी कम लगती है।”
View this post on Instagram
उन्होंने आगे लिखा कि…
डिस्लेक्सिक होने के कारण, आप ही थे जिन्होंने मुझे पढ़ने के लिए प्रेरित किया और मुझमें कविता चुराने की आदत विकसित हुई,
यहां तुम्हारे लिए एक है –
“मैंने खुदा से पूछा वो क्यों
छोड़ गया मुझे,
उसकी क्या मजबूरी थी…
“खुदा” ने कहा ना कसूर तेरा था, ना गलती उसकी थी,
मैंने ये कहानी लिखी ही अधूरी थी”धन्यवाद देने के लिए ऊपर देख रहा हूं, तुम जहां भी रहो हमेशा खुश रहो मेरी कामिनी
from Kutti🤗।
14 जून 2020 को हुआ था सुशांत का निधन..
बता दें कि अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने कई सफल फिल्मों में काम किया, जिनमें ‘काय पो चे’, ‘डिटेक्टिव ब्योमकेश बख्शी’, ‘एम.एस. धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी’, ‘केदारनाथ’, ‘सोनचिरैया’, ‘दिल बेचारा’ और ‘छिछोरे’ शामिल हैं।
34 वर्ष की उम्र में, 14 जून 2020 को मुंबई में उन्होंने आत्महत्या कर ली। उनकी आखिरी फिल्म ‘दिल बेचारा’ मरणोपरांत हॉटस्टार पर रिलीज हुई थी।
परिवार ने CBI रिपोर्ट की प्रतीक्षा जताई…
सुशांत की मौत की जांच कई एजेंसियों द्वारा की गई और अंततः सीबीआई जांच हुई। अब कोर्ट में सीबीआई की रिपोर्ट जमा हो चुकी है। परिवार इसके इंतजार में है ताकि न्याय मिल सके। श्वेता ने अपने पोस्ट में अपने भाई के न्याय की लड़ाई में धैर्य बनाए रखने का संदेश भी दिया है।