
_Sushant Case Rhe Clean Chit
Sushant Case Rhe Clean Chit: बॉलीवुड में अपनी एक्टिंग के चलते एक अलग पहचान बनाने वाले एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने आज से 4 साल 6 महिने पहले उन्होंने आत्महत्या कर ली थी, इसके बाद उनकी गर्लफ्रैंड रिया चक्रवर्ती पर आरोप लगाया गया था कि उन्होंने एक्टर को अत्महत्या के लिए उकसाने की कोशिश की है। और उन पर केस कर दिया गया था, जिसके वजह से रिया को 27 दिन जेल में रहना पड़ा था। लेकिन अब सीबीआई की आखिरी रिपोर्ट में एक्ट्रेस के खिलाफ सबूत न मिलने पर उन्हें क्लीन चिट दे दी गई थी।
दरअसल, सुशांत राजपूत की 14 जून, 2020 को मुंबई के बांद्रा स्थित उनके अपार्टमेंट में संदिग्ध अवस्था में पाई गई थी। मीडिया और विपक्षी दलों के प्रेशर के चलते इस मामले की जांच के लिए CBI को सौंपा गया। लेकिन अब सीबीआई की आखिरी रिपोर्ट सामने आ गई है, जिसमें सुशांत की मौत की वजह आत्महत्या बताई गई। इस मामले को लेकर रिया का कोई रिएक्शन नहीं दिया है।
Read More: Actor 11 vs Politician 11 Match: ‘टीबी मुक्त भारत अवेयरनेस’ मैच का हिस्सा बने सलमान खान…
Sushant Case Rhe Clean Chit: रिया चक्रवर्ती के वकील का बयान आया सामने…
एक्ट्रेस के वकील ने कहा कि- “क्लीन चिट तो मैंने रिया को पहले दिन से ही दी थी, क्योंकि सुशांत सिंह राजपूत की मौत पूरी तरह से सुसाइड थी… उसमें रिया चक्रवर्ती का कोई इन्वॉल्वमेंट नहीं था। रिया, सुशांत के घर से 6 दिन पहले ही निकल गई थीं। उसके बाद वो सुशांत के कॉन्टैक्ट में नहीं थीं।”
“मुझे नहीं पता कि कौन से आधार पर रिया को इस केस में घसीटा गया था. जो नैरेटिव लोगों ने चलाया वो आज सीबीआई की रिपोर्ट में पता चला है कि वो पूरी तरह से गलत था. रिया चक्रवर्ती पहले दिन से ही बेकसूर थीं. इसलिए टाइगर की तरह उन्होंने इस केस को लड़ा है. मैं उनको बंगाल टाइगर बोलता था. मैं रिया को सैल्यूट करता हूं कि उन्होंने इतना कुछ सहन किया. 27 दिन उन्हें जेल जाना पड़ा. मैंने पहले दिन से ही कहा है कि सच की ही जीत होगी।”
Sushant Case Rhe Clean Chit: वकील ने सीबीआई का जताया आभार…
सीबीआई द्वारा क्लोजर रिपोर्ट दाखिल करने पर वकील ने उनका शुक्रियादा करते हुए कहा कि – “सीबीआई ने करीब साढ़े चार साल बाद सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में क्लोजर रिपोर्ट दाखिल की है। हम सीबीआई के आभारी हैं कि उन्होंने मामले के हर पहलू की सभी एंगल से इनवेस्टिगेशन की और केस को बंद कर दिया।”
Sushant Case Rhe Clean Chit: क्लीन चिट मिलने पर यूजर्स ने दिए रिएक्शन…
लोगों ने रिया को सपोर्ट करते हुए सोशल मीडिया पर किए पोस्ट पर लिखा कि- ‘खेद है कि आपको इतना कुछ सहना पड़ा। हम कल्पना भी नहीं कर सकते। बहुत खुशी है कि फैसले और सीबीआई रिपोर्ट के ज़रिए सच्चाई सामने आ गई है……. हमें आप पर भरोसा है 💐 चमकते रहिए 🌟’ एक यूजर ने लिखा, “आत्महत्या, इसमें कोई गड़बड़ी शामिल नहीं है। इस देश को रिया चक्रवर्ती से माफी मांगनी चाहिए, मीडिया ने उनके खिलाफ एक कैंपेन चलाया, उनकी इज्जत को बर्बाद किया, उन्हें नेशनल विलेन बनाया, दिन-रात उनका इस्तेमाल किया।”
दूसरे यूजर ने लिखा- “एक देश के रूप में, हमें आपसे माफी मांगनी चाहिए, रिया चक्रवर्ती…” तीसरे यूजर ने लिखा- “रिया चक्रवर्ती को उन्हें बदनाम करने और उनके करियर को बर्बाद करने के लिए मुकदमा करना चाहिए।” एक और यूजर ने लिखा- “SSR की मौत के बाद, मीडिया ने उन्हें लिंच कर दिया था। लेकिन उन्होंने खुद को संभाल लिया, वह एक मजबूत और बहादुर लड़की थीं।”