Jhajjar Shooter Suruchi: भारतीय निशानेबाज सुरुचि सिंह ने ISSF वर्ल्ड कप 2025 में एक बार फिर कमाल कर दिखाया है। पेरू की राजधानी लीमा में आयोजित विश्व कप की महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में सुरुचि ने गोल्ड मेडल जीतकर देश का नाम रोशन किया। सुरुचि ने फाइनल में दो बार की ओलिंपिक पदक विजेता मनु भाकर को हराया।
Read More: Big Action By BCCI: BGT में हार के बाद 3 कोचों को हटाया? जानिए कारण…
Jhajjar Shooter Suruchi: मनु भाकर दूसरे स्थान पर रहीं…
फाइनल मुकाबले में सुरुचि ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए कुल 243.6 अंक बनाए, जबकि मनु भाकर 242.3 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रहीं। और चीन की याओ कियानक्सुन ने 219.5 अंकों के साथ कांस्य पदक जीता।

आपको बता दें कि, यह सुरुचि का इस साल का दूसर वर्ल्ड कप गोल्ड मेडल है। सुरुचि ने इससे पहले ISSF विश्व कप 2025 ब्यूनस आयर्स (अर्जेंटीना) में भी इसी स्पर्धा में गोल्ड जीता था।

ब्यूनस आयर्स में हुए विश्व कप में सुरुचि ने फाइनल में 244.6 अंकों के साथ गोल्ड मेडल जीता था। इसके अलावा, उन्होंने सौरभ चौधरी के साथ मिलकर 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम स्पर्धा में ब्रॉन्ज मेडल भी हासिल किया था।
भिवानी की गुरु द्रोणाचार्य शूटिंग अकादमी में लेती हैं ट्रेनिंग…
सुरुचि भिवानी की प्रसिद्ध गुरु द्रोणाचार्य शूटिंग अकादमी में ट्रेनिंग ले रही हैं। दरअसल, वह मूल रूप से हरियाणा के झज्जर जिले की निवासी हैं। और वो हर दिन ट्रेन से अपडाउन करती हैं।

कोच सुरेश सिंह ने सुरुचि की तारीफ करते हुए कहा…
सुरुचि के कोच सुरेश सिंह ने कहा कि – ‘सुरुचि एक बेहद मेहनती और अनुशासित खिलाड़ी हैं। वह 10 मीटर एयर पिस्टल की विशेषज्ञ हैं और हर मुकाबले में खुद को बेहतर साबित कर रही हैं।’
आगे कहा कि-
‘सुरुचि ने देहरादून में आयोजित राष्ट्रीय खेलों में भी दो स्वर्ण पदक अपने नाम किए थे। पिछले साल नई दिल्ली शूटिंग नेशनल्स में भी उन्होंने 7 गोल्ड मेडल जीतकर सभी को चौंका दिया था।’
Jhajjar Shooter Suruchi Wins Gold: परिवार से मिलता है पूरा सपोर्ट..
सुरुचि के पिता इंद्र सिंह एक पूर्व सैनिक हैं, उन्होंने बताया कि – ‘उनकी बेटी की इस उपलब्धि से पूरा परिवार और अकादमी बेहद गर्वित है। सुरुचि न केवल खेल में, बल्कि पढ़ाई में भी शुरू से अव्वल रही हैं। फिलहाल वह बीए प्रथम वर्ष की छात्रा हैं।’

उन्होंने आगे कहा कि- मैंने बचपने से ही सुरुचि को खिलाड़ी बनाने का सपना देखा था और अब वह सपना पूरा हो गया।
सुरुचि सिंह की कुछ खास बातें…
1. मनु भाकर को हराकर 243.6 अंक के साथ फाइनल में पहला स्थान।
2. ब्यूनस आयर्स विश्व कप में भी जीता था गोल्ड और मिक्स्ड टीम में ब्रॉन्ज।
3. भिवानी की गुरु द्रोणाचार्य शूटिंग अकादमी में ट्रेनिंग लेती हैं।
4. ट्रेन से रोजाना आती हैं प्रैक्टिस करने, पढ़ाई और खेल में संतुलन।
5. राष्ट्रीय खेलों में भी दो गोल्ड और नेशनल्स में 7 गोल्ड जीत चुकी हैं।
