Contents
सरकार ने 3.25 लाख डेबिट अकाउंट भी फ्रीज किए
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को अपनी अमेरिका यात्रा के दौरान कहा था कि साइबर अपराध वैश्विक चिंता का विषय है। मंगलवार को केंद्र सरकार ने साइबर फ्रॉड के खिलाफ बड़ा कदम उठाते हुए 6 लाख मोबाइल फोन बंद कर दिए। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने साइबर धोखाधड़ी के लिए 65,000 यूनिफॉर्म रिसोर्स लोकेटर (URL) और साइबर धोखाधड़ी से जुड़े 800 एप्लिकेशन को भी ब्लॉक कर दिया है।
राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्ट (NCRP) को 2023 में 1 लाख से अधिक निवेश घोटाले की शिकायतें मिली थीं। देश भर में इस तरह की धोखाधड़ी की 17,000 पुलिस शिकायतें भी दर्ज की गईं। 24 जनवरी से 24 सितंबर के बीच डिजिटल गिरफ्तारी की 6,000 शिकायतें, ट्रेडिंग स्कैम की 20,043, निवेश घोटालों की 62,687 और डेटिंग स्कैम की 1,725 शिकायतें प्राप्त हुईं।
साइबर फ्रॉड के बढ़ते मामलों को रोकने के लिए साइबर विंग ने पिछले 4 महीनों में फ्रॉड करने वालों के 3.25 लाख डेबिट अकाउंट्स फ्रीज किए हैं। इसी तरह साइबर क्राइम में इस्तेमाल होने वाले 3401 सोशल मीडिया, वेबसाइट्स, वॉट्सऐप ग्रुप को भी बंद किया गया है।
पिछले कुछ सालों में साइबर फ्रॉड में फंसे 2800 करोड़ रुपए बचाने के साथ ही 8.50 लाख साइबर पीड़िक्ट्स को फ्रॉड से बचाया गया है। नागरिक साइबर अपराधों के खिलाफ राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल पर ऑनलाइन शिकायत कर सकते हैं।
पांच साल में 5,000 साइबर कमांडो होंगे तैनात
साइबर कमांडो प्रशिक्षण। अगले 5 साल में 5000 साइबर कमांडो को ट्रेनिंग दी जाएगी। जो लोगों को फ्रॉड से बचाने का काम करेगा।