Surbhi Ishtam Song Launch: टीवी इंडस्ट्री की जानी मानी एक्ट्रेस सुरभि चंदना जो कि ‘इश्कबाज’ सीरियल में अपने डॉयलाग और एक्टिंग से घर – घर में पहचान बनाई है। वो सोशल मीडिया में भी काफी एक्टिव रहती है, और अपनी पोस्ट के जरिए लाइमलाइट में बनी रहती हैं, हालांकि इन दिनों सुरभि अपने नये म्यूजिक वीडियो ‘इष्टम’ के प्रमोशन में काफी व्यस्त चल रही हैं। ऐसे में उनसे धनश्री से तुलना करने पर सवाल किया गया।
Read More: Sonakshi Reacts fan’s Comment: एक शख्स पर भड़की सोनाक्षी सिन्हा, जानिए वजह…
Surbhi Ishtam Song Launch: सुरभि की तुलना धनश्री से…
प्रमोशन के दौरान उनसे सवाल किया गया कि आपकी तुलना धनश्री से की जाती है, इस पर क्या कहेगी आप, सुरभि ने इस पर जबाव देते हुए कहा कि-
‘शुरुआत में तो हम इसे मजाक के तौर पर ले सकते हैं, लेकिन कहीं न कहीं इसका मानसिक असर होता है क्योंकि लोग रुकते नहीं हैं। लगातार आलोचना करते रहते हैं, सिर्फ इसलिए कि दो अलग-अलग लोग एक जैसे दिखते हैं। हालांकि इस पर मेरा कोई कंट्रोल नहीं है।’

उन्होंने आगे कहा,
‘मुझे पूरा यकीन है कि धनश्री से भी यही सवाल पूछे जाते होंगे। अब इसमें मेरी क्या गलती है कि मैं उनकी तरह दिखती हूं और उनकी क्या गलती है कि वो मेरी तरह दिखती हैं? और यह बात कभी-कभी मजेदार भी लगती है। अब तो मुझे लगता है कि मुझे कुछ-कुछ चीजों की रॉयल्टी मिलनी चाहिए।’
Surbhi Ishtam Song Launch: सुरभि को धनश्री से समझ किया गया ट्रोल…
एक्ट्रेस ने ट्रोलिंग पर बात करते हुए कहा कि- ‘देखिए, ये सोशल मीडिया की एक दुखद सच्चाई है। हम भले ही इसे हंसी-मजाक में लें, लेकिन ये दो इंसानों की निजी जिंदगी का मामला है। माफ कीजिए अगर मैं लाइन क्रॉस कर रही हूं, लेकिन उस प्राइवेसी का भी सम्मान होना चाहिए।’

हम मिलते जुलते हैं..ये बात दिलचस्प – सुरभि
‘कुल मिलाकर, इस पर कोई कंट्रोल नहीं है। हर छोटी-बड़ी बात अब पब्लिक की नजरों में आ जाती है। और हां, अगर देखा जाए तो दोनों सच में कुछ हद तक मिलते-जुलते लगते हैं। ये बात दिलचस्प भी है।’
पहली बार सुरभि ने प्रोड्यूसिंग का लिया अनुभव…
सुरभि ने एक्टिंग के साथ ही अब प्रोड्यूसिंग करती नजर आ रही हैं। उनके लिए यह एक नया अनुभव था। उनके इस गाने में टीवी एक्टर विवेक दहिया और साउथ एक्ट्रेस अनायरा गुप्ता की जोड़ी नजर आ रही है, जिसमें दोनों काफी खूबसूरत लग रहें हैं। एक इंटरव्यू में सुरभि ने बताया कि – विवेक के साथ काम करना उनकी विशलिस्ट में था।

Surbhi Ishtam Song Launch: म्यूजिक वीडियो क्या नया..
सुरभि ने एक इंटरव्यू के दौरान गाने की खासियत बताते हुए कहा कि- ‘इसमें मलयालम और साउथ कल्चर को बहुत खूबसूरती से मिलाया गया है। इसमें एक लड़का है जो राजस्थान से है और साउथ के विज़ुअल्स और म्यूजिक का बेहतरीन मिक्स किया गया है। गाने के लिरिक्स आधे मलयालम में हैं। बाकी हिस्से में हिंदी और राजस्थानी का तड़का है।’

सुरभि ने बताया उनके आगे का प्लान…
इश्कबाज की फेम एक्ट्रेस ने कहा – ‘मैं चाहती हूं कि मेरा म्यूजिक डिवीजन ‘फील गुड ओरिजिनल’ धीरे-धीरे ऑटो पायलट मोड में चले। मेरा फोकस यूट्यूब पर है, क्योंकि यह एक बहुत बड़ा प्लेटफॉर्म है।

विवेक मुझे बताते रहते हैं कि यूट्यूब पर कितना बड़ा मार्केट है। हमने कुछ आइडियाज भी डिस्कस किए थे, जिसमें नए टैलेंट को लाकर कुछ खास किया जाए। मुझे छोटे-छोटे शोज और कहानियां बतानी हैं, लेकिन अभी बहुत कुछ सीखने को है, यह सिर्फ शुरुआत है, बहुत लंबा रास्ता है।’
