घटना के बाद भारी पुलिस बल तैनात, आरोपी हिरासत में
Surat Tenton : सूरत के सैयदपुरा में गणेश प्रतिमा पर छह मुस्लिमों ने पथराव कर दिया। आरोपियो में से चार वयस्क हैं और दो नाबालिग हैं। इन लोगों ने रिक्शे में आकर रात 9 बजे के बाद पथराव किया। आयोजकों ने उन सभी को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। इन सभी के पिता को भी सागरमपुरा पुलिस अपने साथ ले गई थी।
मंडप से 100 मीटर दूर सैयदपुरा चौकी को हजारों लोगों ने घेर लिया।

भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने 10 से अधिक आंसू गैस के गोले दागे गए। इलाके में तलाशी अभियान शुरू किया गया। इस मामले में करीब 30 लोगों को हिरासत में लिया गया है। फिलहाल शांतिपूर्ण माहौल है. आज सुबह सैयदपुरा में गणेश जी की पूजा शांतिपूर्वक की गई। पूजा अर्चना में पुलिस कर्मी भी शामिल रहे। आयोजकों ने बताया कि यह घटना पिछले तीन साल से हो रही थी। लेकिन इस बार लोगों में गुस्सा है।
CCTV को नीचे कर दिया
दुकानों की सीसीटीवी दिशा सड़क की ओर नहीं है, इसलिए पुलिस को सैयदपुरा इलाके में गणेश पंडाल के आसपास की सभी दुकानों में लगे सीसीटीवी डायरेक्शन पर शक है। दुकानों का सीसीटीवी सड़क की तरफ नहीं होने के कारण फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस फिलहाल इस बात की भी जांच कर रही है कि घटना से पहले सीसीटीवी की दिशा तो नहीं बदली गई थी।
Surat Tenton
