Surajpur: सूरजपुर जिले के रामानुजनगर थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां खेत में मूंगफली खाने को लेकर हुए विवाद ने जानलेवा रूप ले लिया। आरोप है कि रिश्तेदारों के बीच विवाद के बाद एक पक्ष ने बोलेरो गाड़ी से पिता-पुत्र को कुचल दिया, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। परिवार का तीसरा सदस्य गंभीर रूप से घायल है और अस्पताल में भर्ती है।
मूंगफली खाने को लेकर हुआ था विवाद
तिवरागुड़ी गांव में दो परिवारों ने पास-पास खेत में मूंगफली की फसल बोई थी। विवाद तब शुरू हुआ जब एक पक्ष के बच्चे पर दूसरे के खेत से मूंगफली तोड़कर खाने का आरोप लगा। इस बात को लेकर दोनों पक्षों में झगड़ा हुआ, जो मारपीट में बदल गया।
मारपीट के बाद थाने पहुंचा मामला
थाने तक मामला पहुंचा लेकिन तनातनी बनी रही। इसके बाद आरोपियों ने नकना चौक के पास बोलेरो गाड़ी से पिता त्रिवेणी रवि और उनके बेटे राजा बाबू को टक्कर मार दी। दुर्घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है।
पिता पुत्र की मौत छोटा बेटा घायल
घटना में दोनों की मौत हो गई, जबकि एक अन्य बेटा गंभीर रूप से घायल है और अस्पताल में भर्ती है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सूचना पर रामानुजनगर पुलिस गांव में पहुंची और त्रिवेणी रवि सहित उसके दोनों बेटों को लेकर थाने पहुंचे। नर्मदा सोनवानी और उसके बेटों को भी थाने बुलाया गया। थाने में भी दोनों पक्षों के बीच विवाद हो गया। जिसके बाद नर्मदा सोनवानी के बड़े बेटे ओमप्रकाश ने त्रिवेणी एवं उसके बेटों को बोलेरो चढ़ाकर मार डालने की धमकी दी।
Read:- GST rate 2025: GST की नई दरें लागू: पनीर, घी, AC, कार सब होंगे सस्ते
Watch: Bhopal Anganwadi की बदहाल हालत – बच्चों की पढ़ाई और सुरक्षा पर बड़ा संकट | Nation Mirror रिपोर्ट
