Surajpur Murder: सूरजपुर में एक हृदयविदारक घटना ने सदमे की लहर दौड़ा दी। हेड कांस्टेबल की पत्नी शहनाज अख्तर का रेप कर चाकू से काट दिया गया, जबकि उनकी मासूम बेटी के कपड़े उतारकर उस पर कई वार किए।

मूल विवाद 9 अक्टूबर को शहनाज के जगराते से जुड़ा
तीनों आरोपी मुख्य सूत्रधार कुलदीप साहू, NSUI नेता सीके चौधरी और कबाड़ कारोबारी आर्यन विश्वकर्मा ने मिलकर वारदात को अंजाम दिया। दो अन्य साथियों ने भागने में मदद की। मां-बेटी की नग्न लाशें घर से 5 किलोमीटर दूर फेंक दी गईं।यह खौफनाक कांड 13 अक्टूबर 2023 की रात घटा। मूल विवाद 9 अक्टूबर को शहनाज के जगराते से जुड़ा।
कुलदीप अपने साथियों के साथ बैठा था
कुलदीप के भाई संदीप का नवापारा के युवकों से झगड़ा हुआ, जिसमें हेड कांस्टेबल घनश्याम सोनवानी भी शामिल थे। भाजपा नेताओं के दबाव में संदीप को थाने ले जाकर पीटा गया। कुलदीप, जिसका घनश्याम से पुराना विवाद था, भड़क उठा।13 अक्टूबर शाम पुराने बस स्टैंड पर कुलदीप अपने साथियों के साथ बैठा था।
Surajpur Murder: घनश्याम घर लौटे तो खून से सना घर मिला
घनश्याम ने उसे पकड़ने की कोशिश की तो कुलदीप ने खौलता तेल फेंक दिया और गाड़ी चढ़ाने का प्रयास किया। तलवार से काटने की धमकी देकर भागा। रात होते ही कुलदीप घर पहुंचा, शहनाज का रेप कर हत्या की, फिर बेटी को चाकू मारकर नग्न कर लाशें दूर फेंक दीं।14 अक्टूबर सुबह घनश्याम घर लौटे तो खून से सना घर मिला।
घटना से आक्रोश भड़का
रातभर तलाश के बाद 5 किमी दूर नग्न लाशें बरामद हुईं। पुलिस ने घेराबंदी की, लेकिन कुलदीप ने विश्रामपुर थाना प्रभारी की टीम पर फायरिंग कर झारखंड भाग गया। बलरामपुर पुलिस ने बस स्टैंड पर गिरफ्तार किया।घटना से आक्रोश भड़का।
कोतवाली प्रभारी विमलेश दुबे बरकरार
लोगों ने कुलदीप की गाड़ियों में आग लगाई, चक्काजाम किया। संयुक्त पुलिस परिवार ने पुतले फांसी पर लटकाए, 15 दिनों में फांसी की मांग की। बवाल में एसपी एमआर अहिरे हटाए गए, लेकिन कोतवाली प्रभारी विमलेश दुबे बरकरार।
Surajpur Murder: रेर ऑफ रेयरेस्ट’ श्रेणी का है, जल्द फैसला संभव
कांग्रेस-बीजेपी के बीच सियासत तेज हुई। सरगुजा आईजी ने मार्च निकाला।फास्ट ट्रैक कोर्ट में ट्रायल चल रहा है। अभियोजन वकील संजय अंबष्ठ के मुताबिक, 33 से ज्यादा गवाहों की गवाही हो चुकी। पुलिस, फॉरेंसिक व साइबर सेल के बयान बाकी। मामला ‘रेर ऑफ रेयरेस्ट’ श्रेणी का है, जल्द फैसला संभव।
