सूरजपुर रेस्ट हाउस डांस: छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले से सामने आए वायरल वीडियो न सिर्फ प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल खड़े किए हैं, बल्कि सरकारी परिसरों के इस्तेमाल को लेकर भी नई बहस छेड़ दी है।
सूरजपुर रेस्ट हाउस डांस: वन विभाग के रेस्ट हाउस का वीडियो
वीडियो सूरजपुर जिले के कुमेली स्थित वन विभाग के रेस्ट हाउस का बताया जा रहा है. वीडियो में फिल्मी गाने ‘सैंया जी दिलवा मांगेंगे’ पर महिलाओं द्वारा अश्लील डांस करते हुए देखा जा सकता है. बताया जा रहा है कि यह वीडियो कुछ दिन पुराना है, लेकिन जैसे ही यह सोशल मीडिया पर सामने आया, लोगों में नाराजगी साफ नजर आने लगी. वीडियो के सामने आने के बाद अब यह सवाल उठ रहा है कि आखिर यह आयोजन किसकी अनुमति से हुआ।
सूरजपुर रेस्ट हाउस डांस: प्रशासन की चुप्पी, बढ़ते सवाल
वीडियो वायरल होने के बावजूद अब तक सूरजपुर प्रशासन की ओर से कोई स्पष्ट बयान सामने नहीं आया है. न ही यह जानकारी दी गई है कि मामले की जांच शुरू हुई है या नहीं। इसी वजह से लोगों में असंतोष बढ़ता जा रहा है.पूर्व अधिकारियों और सामाजिक संगठनों का मानना है कि यदि ऐसे मामलों पर समय रहते कार्रवाई नहीं की गई, तो सरकारी संपत्तियों का दुरुपयोग आम बात बन जाएगी। यह केवल अनुशासन का सवाल नहीं, बल्कि सरकारी व्यवस्था की साख से भी जुड़ा मामला है।
गरियाबंद केस की याद दिलाता सूरजपुर
इस घटना ने लोगों को गरियाबंद जिले के हालिया मामले की भी याद दिला दी है। वहां मैनपुर क्षेत्र में ओपेरा की आड़ में अश्लील डांस का आयोजन हुआ था। वीडियो वायरल होने के बाद जिला प्रशासन ने सख्त कदम उठाते हुए एसडीएम तुलसी दास मरकाम को पद से हटा दिया था और तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित किया गया था।
प्रशासन के फैसले पर नजर
फिलहाल पूरा मामला जांच और कार्रवाई की प्रतीक्षा में है। सोशल मीडिया पर लोग लगातार सवाल पूछ रहे हैं और प्रशासन से जवाब मांग रहे हैं। आने वाले दिनों में यह साफ हो जाएगा कि सूरजपुर प्रशासन इस वायरल वीडियो को कितनी गंभीरता से लेता है।
