Surajpur BJP Leader News : दफ्तर में घुसकर SECL अधिकारी को पीटा
Surajpur BJP Leader News : सूरजपुर जिले में एक बीजेपी नेता की गुंडागर्दी का मामला सामने आया है. यहां से एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें नेता अधिकारी को दौड़ा कर मारते हुए नजर आ रहा है.
बीजेपी नेता की गुंडागर्दी
छत्तीसगढ़ के सूरजपुर से एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें एक भाजपा नेता (BJP Leader) की गुंडागर्दी का मामला उजागर हुआ है. वीडियो में दफ्तर में घुसकर भाजपा नेता एसईसीएल अधिकारी (SECL Officer) को पीटता हुआ नजर आ रहा है. जानकारी के अनुसार, मारपीट करने वाला भाजपा नेता ठेकेदार भी है. मामला विश्रामपुर थाना क्षेत्र का बताया गया है. इसको लेकर साफ तौर से जानकारी निकलकर अभी सामने नहीं आई है.
दी गालियां चलाए जूते
बिश्रामपुर एसईसीएल कार्यालय से सामने आए वीडियो में नजर आ रहा है कि मामूली सी बात से नाराज ठेकेदार ने गंदी गलियां देते हुए जूते से अधिकारी की पिटाई की है. सफेद शर्ट में ठेकेदार और भाजपा नेता ने अधिकारी के साथ मारपीट की और कई मिनटों तक दोनों को छुड़ाने के लिए आसपास के लोग प्रयास करते रहे.वीडियो को लेकर अभी साफ तौर से पुष्टि नहीं हुई है कि दोनों में मारपीट किस बात को लेकर हुई. लेकिन, जानकारी के अनुसार, दोनों के बीच पहले मामूली सी बात पर विवाद हुआ और इसके बाद दोनों के बीच बात बढ़ते हुए मारपीट तक पहुंच गई.
Click this:- Download Our News App For Latest Update and “Follow” whatsapp channel
Watch Now:- दिल्ली : लोगों से भरी मेट्रो में भजन करने लगीं महिलाएं | Delhimetro | Delhinews
