Sunny Deols Border 2 Screening: बॉलीवुड के मशहूर एक्टर सनी देओल अपनी फिल्म बॉर्डर 2 को लेकर इन दिनों सुर्खियों में बने हुए है। यह फिल्म 23 जनवरी को बॉक्स ऑफिस में रिलीज हुई थी। इस फिल्म की स्क्रीनिंग 25 जनवरी को रखी गई थी, इस दौरान सनी देओल को सपोर्ट करते हुए उनकी बहनें ईशा देओल और अहाना देओल भी दिखाई दीं।
बता दें कि , सनी देओल के पिता धर्मेंद्र देओल की मृत्यु के बाद पहली बार सनी देओल, ईशा देओल और अहाना देओल तीनों एक साथ नजर आएं।
Sunny Deols Border 2 Screening: बॉर्डर 2 की स्क्रीनिंग
मोस्ट अवेटेड फिल्म बॉर्डर 2 की स्क्रीनिंग के दौरान सनी देओल के अलावा एक्ट्रेस मुमताज और सनी देओल की बहन अहाना उनके पति वैभव वोरा और ईशा देओले उनके एक्स- हसबैंड भरत तख्तानी भी शामिल हुए है।

Sunny Deols Border 2 Screening: एक्टर्स ने दिया फैंस को सरप्राइज
25 जनवरी यानी रविवार के दिन मुंबई के फेमस गेयटी गैलेक्सी थिएटर में बॉर्डर 2 के फेम एक्टर सनी देओल और अहान शेट्टी अचानक थिएटर में पहुंचकर फैंस को सरप्राइज दे दिया। फैंस दोनों एक्टर को देखकर खुशी से झूम उठे। एक्टर्स के थिएटर में पहुंचने से फैंस में काफी उत्साह और जोश देखने को मिला पूरा थिएटर एक दम भरा हुआ था। फैंस ने सीटियां और ताली बजाकर एक्टर्स का स्वागत किया।
बॉर्डर 2 ने बॉक्स ऑफिस में इतनी की कमाई
बॉलीवुड के फेमस एक्टर सनी देओल की फिल्म बॉर्डर 2 फिल्म 23 जनवरी 2026 को रिलीज हुई थी। इस फिल्म ने 3 दिन में करीब 121 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई की है। ‘बॉर्डर 2’ साल 1997 की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘बॉर्डर’ फिल्म का सीक्वल है।
फिल्म की स्टार कॉस्ट
‘बॉर्डर 2’ 1997 में आई फिल्म ‘बॉर्डर’ की तरह ही है, या यूं कहे उसका स्विकल है, इसमें भी सभी एक्टर भारतीय सेना के जवान के रुप में देश की रक्षा करते नजर आएंगे। इसकी स्टार की बात करें तो इसमें बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर सनी देओल इनके अलावा दिलजीत दोसांझ, अहान शेट्टी, वरुण धवन, आन्या सिंह, सोनम बाजवा, मेधा राणा, मोना सिंह जैसे कलाकार इस फिल्म में नजर आएंगे।
Also Read – Border 2 Released: Border 2 बनी नोट छापने की मशीन, बॉक्स ऑफिस पर की धमाकेदार शुरुआत
