Sunil Shetty Praised Jemimah: विमेंस बिग बैश लीन (WBBL) से भारतीय विमेंस टीम की स्टार प्लेयर जेमिमा रोड्रिग्स ने अपना नाम वापस ले लिया। उनके इस फैसले के पीछे की वजह ने लोगों का दिल जीत लिया है।
Read More: Sidharth Kiara Daughter Name: कियारा और सिद्धार्थ ने बेटी के नाम का किया ऐलान…
दरअसल 23 नवंबर को भारतीय टीम की शानदार बल्लेबाज स्मृति मंधाना की शादी होने वाली थी, लेकिन अचानक उनके पिता की तबीयत खराब होने की वजह से शादी टलनी पड़ी। रिपोर्ट के अनुसार, इसी वजह से जेमिमा रोड्रिग्स ने WBBL से नाम वापस ले लिया और उन्होंने अपनी बेस्ट फ्रैंड स्मृति के साथ रहने का फैसला किया है।
क्लब से सीजन से बाहर रहने की मांगी अनुमति
ब्रिस्बेन हीट ने जेमिमा के WBBL से नाम वापस लेने की वजह बताई। उन्होंने एक बयान जारी किया और कहा कि – ‘जेमिमा रोड्रिग्स ने WBBL के बाकी मैंचो से रिलीज की मांग की थी, इस रिक्वेस्ट को हमने एक्सेप्ट कर लिया है। वो यहां अपने दोस्त स्मृति मंधाना की शादी में शामिल होने आईं थी, लेकिन स्मृति के पिता की तबीयत खराब होने की वजह से शादी टालनी पड़ी, इस वजह से वो मुश्किल घड़ी में जेमिमा ने स्मृति के साथ रहने का फैसला किया।’
Bumped into this article first thing in the morning and my heart felt full.
Jemimah leaving the WBBL to be by Smriti’s side. No big statements, just quiet solidarity.This is what real teammates do.
Simple. Straight. Genuine pic.twitter.com/dL04daGjSu— Suniel Shetty (@SunielVShetty) November 28, 2025
बॉलीवुड के एक्टर सुनील शेट्टी ने की जेमिमा की तारीफ
बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर सुनील शेट्टी ने जेमिमा की सराहना करते हुए उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि- “सुबह-सुबह सबसे पहले इस लेख पर नजर पड़ी और मेरा दिल भर आया।
जेमिमा WBBL छोड़कर स्मृति के साथ हैं। कोई बड़ा बयान नहीं, बस शांत एकजुटता। असली टीममेट्स यही करते हैं। सरल। सीधा। सच्चा”
जेमिमा ब्रिस्बेन हीट की शानदार प्लेयर
इस ईयर की इंटरनेशनल प्लेयर ड्राफ्ट में ब्रिस्बेन हीट की नंबर -1 पिक जेमिमा रोड्रिग्ज थी। वो इस बार अच्छे फॉर्म में भी रहीं। उनका विमेंस वर्ल्ड कप 2025 में अहम योगदान रहा, जब सेमीफाइनल में पूरी टीम बिखर गई तब जेमि ने अकेले पूरा मोर्चा संभाला और 127 रन की शानदार पारी खेलकर टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार जीत दिलाई और फाइनल की टिकट पक्की की।
