Sunil Pal on Rahul Vaidya: सिंगर राहुल वैद्य इन दिनों सुर्खियों में बने हुए है, वो अपने गाने की वजह नहीं बल्कि भारतीय टीम के स्टार प्लेयर विराट कोहली की आलोचना करने की वजह से चर्चाओं में बने हुए हैं। उन्होंने पहले विराट पर तंज कसा फिर उनके फैंस को ‘जोकर’ भी कहा जिसके बाद विराट के भाई विकास ने राहुल वैद्य को मुंह तोड़ जबाव दिया था। इसके बाद अब कॉमेडियन सुनील पाल ने भी इस पर अपना रिएक्शन दिया है। उन्होंने राहुल वैद्य को वैद्य से इलाज कराने को कहा है।
कॉमेडियन सुनील पाल ने क्या कहा..
एक मीडिया कर्मी ने जब कॉमेडियन सुनील पाल से सिंगर राहुल वैद्य ने विराट कोहली की आलोचना की थी, उसके बारें में जब सवाल किया गया तो सुनील भी राहुल पर भड़के और कहा कि- ‘ये राहुल है और वो विराट है। समझे आप। इस तरह की टिप्पणी अगर राहुल, विराट के लिए कर रहा है तो राहुल भइया आपको वैद्य की जरूरत है।’
कॉमेडियन ने आगे कहा कि…
‘वैद्य मतलब डॉक्टर के पास जाइए। फौरन इलाज कीजिए। वरना कोई आपको एक नुस्खा दे देगा कि ये नुस्खा इस्तेमाल करना पड़ेगा, जिसकी वजह से शायद आपको… विराट आपका इलाज हो पाएगा।’
कुछ दिनों पहले विराट के भाई ने राहुल को लगाई थी फटकार..
राहुल वैद्य के द्वारा किंग कोहली की लगातार आलोचनाओं को देखते हुए, विराट के भाई विकास कोहली ने सोशल मीडिया थ्रेड पर राहुल को लताड़ लगाते हुए लिखा कि-
“बच्चे इतनी मेहनत अगर अपनी सिंगिंग पर कर ले तो शायद अपनी मेहनत से मशहूर हो जाए। जब पूरा देश मौजूदा स्थिति पर ध्यान दे रहा है कि क्या चल रहा है, यह बेवकूफ विराट का नाम लेकर फॉलोअर्स हासिल करने और मशहूर होने के मिशन पर है। कैसा लूजर है।”
कहां से शुरु हुआ विवाद…
क्या है पूरा मामला…
कुछ दिनों पहले विराट कोहली से अवनीत कौर की फोटो लाइक हो गई थी, जिसके बाद उन्हें ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा, लोग इतना ज्यादा ट्रोल किया कि उन्हें सफाई देनी पड़ी।
कोहली ने दी सफाई…
विराट कोहली ने पोस्ट लाइक करने पर दी क्लेरिफिकेशन और कहा कि- “मैं इस बात को साफ कर देना चाहता हूं कि अपनी फीड को क्लीयर करते हुए, एलगोरिथम ने गलती से मेरे सामने वो पोस्ट ला दी। इसके पीछे किसी तरह की मंशा नहीं थी। मैं अपील करता हूं कि कोई गैरजरूरी बातें न फैलाई जाएं। मुझे समझने के लिए आपका शुक्रिया।”
राहुल वैद्य ने विराट पर साधा था निशना…
सिंगर ने वीडियों बनाकर विराट पर निशाना साधा। पहले उन्होंने विराट का अवनीत के फोटो को लाइक करने के बाद सफाई देने का मजाक उड़ाते हुए वैद्य ने किंग कोहली पर तंज कसते हुए कहा कि जैसे इंस्टाग्राम एल्गोरिदम के चलते उनकी फोटो लाइक कर दी वैसे ही मुझे ब्लॉक कर दिया होगा। और फिर ये बात सुनकर विराट के फैंस राहुल पर जमकर बरसे, जिसके बाद सिंगर ने विराट के फैंस को ‘जोकर’ बताया।
वीडियो में विराट को कसा था तंज…
विराट पर तंज कसते हुए वीडियों बनाया और वीडियो में कहा कि- “तो दोस्तों विराट कोहली ने मुझे ब्लॉक कर दिया है। यह तो आप सभी जानते हैं। तो मुझे लगता है कि वो भी इंस्टाग्राम की गड़बड़ होगी। वो विराट कोहली ने ब्लॉक नहीं किया होगा। इंस्टाग्राम के एल्गोरिद्म ने बोला होगा विराट कोहली को एक काम कर, मैं तेरी तरफ से राहुल वैद्य को ब्लॉक कर देती हूं।”
विराट कोहली के फैंस जोकर- राहुल
राहुल वैद्य ने मंगलवार अपने इंस्टाग्राम के ऑफिशियल पेज से एक स्टोरी डाली इसमें लिखा कि- ‘विराट कोहली के फैंस विराट से भी बड़े जोकर हैं।’ स्टोरी डालते ही पोस्ट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
सिंगर ने आज विराट और उनके फैंस की तरफ इशारा करते हुए गाया गाना…राहुल ने ‘सारी उम्र मैं जोकर बनया फिरा..’ गाना गाया। और इसमें लिखा कि- ‘my fav song since yesterday’
ट्रोल होने के बाद राहुल वैद्य ने स्टोरी में लिखा…
राहुल वैद्य के बयान के बाद उन्हें लोगों ने खूब ट्रोल किया, जिसके बाद राहुल ने अपने इंस्टाग्राम में दूसरी स्टोरी डाली और इसमें लिखा कि- “अपनी दूसरी इंस्टा स्टोरी में लिखा कि “आप मुझे गालियां दे रहे हैं तो अच्छा है, लेकिन आप मेरी पत्नी और बहन को भी गालियां दे रहे हैं। उनका इससे कुछ लेना-देना नहीं, ये सही नहीं है। इसलिए मैंने सही कहा कि विराट कोहली के फैंस जोकर हैं और दो कौड़ी के जोकर।”
यूजर ने एक्टर के गाने वाले वीडियो को देख निकाला गुस्सा…
एक यूजर राहुल के अकाउंट को स्ट्रिक्ट करने और रिपोर्ट करने की अपील करते हुए लिखा कि-‘Anybody report is this account and strict act for this post’ दूसरे ने लिखा कि- ‘Kitna attention mangega ! seedha seedha bol reach badhane hai 😂’, दूसरे यूजर ने राहुल की तुलना विराट के जूते से करते हुए लिखा कि- ‘Kholi shoes equal to ur whole life😎🥱’, वहीं एखक ने लिखा कि- ‘Ye gaana tere upar hi suit karta hai 🤡🤡।’ विराट के फैंस का एक्टर पर फूटा गुस्सा।