Sukma police Naxal encounter : छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में पुलिस और नक्सलियों के बीच एक बार फिर मुठभेड़ हुई सर्च ऑपरेशन के दौरान कई नक्सलियों के घायल होने की खबर है। सुरक्षा बलों ने क्षेत्र में ऑपरेशन तेज कर दिया है और जंगलों में सर्च अभियान चलाया जा रहा है।
मुठभेड़ की शुरुआत
सुकमा के टुमलपाड़ क्षेत्र में सुरक्षाबलों को नक्सलियों की गतिविधि संबंधी इनपुट मिला था। इसी आधार पर जिला रिजर्व गार्ड (DRG) और अन्य सुरक्षा बलों ने सर्च ऑपरेशन चलाया। जंगल के भीतर घुसते ही नक्सली ने फायरिंग शुरू कर दी, जिसका सुरक्षाबलों ने जवाब दिया। मुठभेड़ के दौरान कई नक्सलियों के घायल होने की खबर आ रही है। सुरक्षाबल घटनास्थल के आसपास दस्तावेज़ और हथियारों की तलाश कर रहे हैं।
READ MORE :बैगा-गुनिया के चक्कर में गई तीन मासूमों की जान, बुखार आने पर कराते रहे झाड़-फूंक
दो दिन पहले मारे गए थे तीन नक्सली
इस क्षेत्र में दो दिन पहले भी ऐसी ही कार्रवाई हुई थी, जिसमें सुरक्षाबलों ने तीन नक्सलियों को मार गिराया था। इन तीनों नक्सलियों – मदवी देवा (मिलिशिया कमांडर), पोडियम गांगी, और सोड़ी गांगी – पर पांच-पांच लाख रुपए का इनाम था। सुरक्षाबलों ने मौके से रायफल, बैरल ग्रेनेड लांचर सहित कई हथियार बरामद किए थे।
सुरक्षा बलों की कार्रवाई
बस्तर रेंज के आईजी के अनुसार, ऑपरेशन के दौरान लगातार सर्चिंग जारी रहेगी। पिछले कुछ वर्षों में राज्य की सुरक्षा नीति में बदलाव के बाद नक्सल विरोधी अभियान को तेज किया गया है। सुरक्षा एजेंसियां नक्सलवाद के खात्मे के लिए सरकार के रिहैबिलिटेशन प्लान पर भी काम कर रही हैं। अधिकारी मानते हैं कि अब नक्सल संगठनों का जनाधार कमजोर पड़ रहा है।
क्षेत्र में सुरक्षा की स्थिति
सुकमा और आसपास के इलाकों में डीआरजी, बस्तर फाइटर्स, सीआरपीएफ एवं अन्य सुरक्षा बलों की संयुक्त टीमें लगातार सर्च कर रही हैं। सुरक्षा बलों का कहना है कि नक्सलियों के पास अब भागने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा है, इसलिए वह आत्मसमर्पण या मुठभेड़ के रास्ते को चुन रहे हैं। पुलिस लगातार जंगलों के भीतर सर्च ऑपरेशन चला रही है जिससे नक्सली नेटवर्क को पूरी तरह खत्म किया जा सके।
सुकमा जिले में पुलिस-नक्सली मुठभेड़ कई दशकों से चली आ रही समस्या की याद दिलाती है।वही सर्च ऑपरेशन और मुठभेड़ों से जाहिर होता है कि सुरक्षा बल नक्सलियों को जड़ से खत्म करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं। क्षेत्र में शांति बहाली के लिए सुरक्षाबलों की सक्रियता आगे भी जारी रहेगी।
