Sudhaa Chandran React After Trolling: टीवी इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस और क्लासिकल डांसर सुधा चंद्रन कुछ दिन पहले माता की चौकी में पहुंची थी, वहां अचानक उन पर माता रानी आ गई। उन्हें संभालना लोगों के लिए मुश्किल हो गया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा था। इस वीडियो के आने के बाद कई यूजर्स ने उन्हें ट्रोल करना शुरु कर दिया, जिसके बाद अब इस एक्ट्रेस की प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने कहा कि – ‘उन्हें लोगों की बातों से कोई फर्क नहीं पड़ता।’
ट्रोलिंग के बाद सुधा चंद्रन का आया बयान
सोशल मीडिया में हो रही ट्रोलिंग के बाद एक्ट्रेस का एक बयान सामने आया है। एक्ट्रेस ने एक मीडिया एजेंसी बातचीत करते हुए कहा कि- ‘मैं यहां खुद को सही ठहराने नहीं आई हूं। जिंदगी को देखने का मेरा अपना नजरिया है। कुछ रिश्ते और जुड़ाव हैं, जिनका मैं सम्मान करती हूं। मुझे लोगों से कोई लेना-देना नहीं है। जो लोग ट्रोल करते हैं, अच्छी बात है, वे अपनी जिंदगी में खुश रहें। लेकिन उन लाखों लोगों का क्या, जो इससे जुड़ पाए और इसे महसूस कर सके? मेरे लिए वही लोग अहम हैं।’

एक्ट्रेस ने आगे कहा कि –
‘अपनी जिंदगी में मैंने कभी यह नहीं सोचा कि लोग क्या कहेंगे। मेरे एक्सीडेंट के बाद भी लोगों ने कहा था कि तुम कैसी बेवकूफी कर रही हो, ऐसी एक्टिविटी क्यों कर रही हो। लेकिन जब वही चीज एक सफलता की कहानी बन जाती है, तो लोग सिर्फ उसी के बारे में बात करते हैं।’
क्यों किया जा रहा एक्ट्रेस को ट्रोल?
कुछ दिनों पहले एक्ट्रेस मातारानी की चौकी पर पहुंची थी, इस दौरान के कुछ वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहे थे, एक वीडियो में कुछ लोग महाकाली के रुप में डांस करते नजर आ रहें थे। तब एक्ट्रेस वहां साइड में खड़ी थी, लेकिन उनके चेहरे का एक्सप्रेशन बिल्कुल अलग थे, वहीं एक और वीडियो सामने आया था जिसमें एक्ट्रेस अजीबो – गरीब हरकते करते दिखाई दे रहीं थी। बताया जा रहा था कि उनको माता आई है, लोग उन्हें संभालने की भी कोशिश करते दिखाई दे रहे थे। लेकिन वीडियो देख कई यूजर्स ने उन्हें ढोंग और एक्टिंग करते कहा। उनको काफी ट्रोल किया जा रहा था।
View this post on Instagram
यूजर्स ने वीडियो पर कुछ इस तरह दी थी प्रतिक्रियाएं
वीडियो देखकर यूजर्स की मिली – जुली प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। कोई इसे ढोंग कह रहा तो कोई इसे माता रानी की कृपा बता रहें हैं। एक यूजर ने लिखा कि- ‘अभिनय का स्तर चरम पर है।’, दूसरे ने लिखा कि- ‘नागिन का ऑडिशन दे रही हैं।’, वहीं एक ने लिखा कि- ‘ये जो कमेंट में हंस रहे हैं उन्हें शायद नहीं पता कि माता रानी अपने सच्चे भक्तों में प्रवेश करती हैं। जैसे कि सुधा जी में माता रानी आई हैं। जय माता दी।’ वहीं एक फैन कहा की प्राइवेट इवेंट ऐसे पॉब्लिक में पोस्ट नहीं करना चाहिए।
