Sudha Chandran Video Viral: एक्ट्रेस सुधा चंद्रन माता की चौकी पर पहुंची थी, वहां उन्होंने डांस भी किया लेकिन अचानक उन पर माता रानी आ गई और उन्हें संभालना लोगों के लिए मुश्किल हो गया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, कुछ लोग इसे नौटंकी कहा तो कुछ लोगों ने कहा माता रानी उन पर सवार हो गई हैं।
सुधा चंद्रन का वीडियो वायरल
एक्ट्रेस मातारानी की चौकी पर नजर आ रही हैं। वहां पहले कुछ लोगों ने महाकाली के रुप में डांस किया। तब एक्ट्रेस का चेहरा देखने लायक था, उसमें वो साइड में खड़ी नजर आ रही हैं, वहीं एक वीडियो में एक्ट्रेस को कई लोग संभालते दिखाई दे रहें हैं। वीडियो में देखा गया वो अजीब तरीके से व्यवहार करती हैं, और फिर वहीं नाचने लगती है, लोगों ने कहा की उन पर माता रानी सवार हो गईं हैं।
View this post on Instagram
वीडियो में एक्ट्रेस ने रेड – व्हाइट कलर की साड़ी पहन रखी है। और माथे पर ‘जय माता दी’ की पट्टी बांधे हुईं हैं।
यूजर्स ने वीडियो पर कुछ इस तरह दी प्रतिक्रियाएं
वीडियो देखकर यूजर्स की मिली – जुली प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। कोई इसे ढोंग कह रहा तो कोई इसे माता रानी की कृपा बता रहें हैं। एक यूजर ने लिखा कि- ‘अभिनय का स्तर चरम पर है।’, दूसरे ने लिखा कि- ‘नागिन का ऑडिशन दे रही हैं।’, वहीं एक ने लिखा कि- ‘ये जो कमेंट में हंस रहे हैं उन्हें शायद नहीं पता कि माता रानी अपने सच्चे भक्तों में प्रवेश करती हैं। जैसे कि सुधा जी में माता रानी आई हैं। जय माता दी।’ वहीं एक फैन कहा की प्राइवेट इवेंट ऐसे पॉब्लिक में पोस्ट नहीं करना चाहिए।


सुधा चंद्रन के करियर की बात करें तो
सुधा चंद्रन का एक्टिंग करियर उनकी प्रेरणादायक जिंदगी से जुड़ा है, जिसमें उन्होंने 16 साल की उम्र में पैर खोने के बाद, नकली पैर के सहारे भरतनाट्यम जारी रखा और फिर 1985 में अपनी बायोपिक फिल्म ‘मयूरी’ से एक्टिंग की शुरुआत की, जिसके लिए उन्हें नेशनल अवार्ड मिला; इसके बाद वे हिंदी, तमिल और तेलुगु सहित कई भाषाओं की फिल्मों और ‘कहीं किसी रोज’, ‘नागिन’ (Naagin) जैसे हिट टीवी सीरियल्स में ‘रमोला सिकंद’ और ‘यामिनी’ जैसे किरदारों के लिए जानी जाती हैं।
