Stylish Dresses For Wedding: शादी हो या engagement फंक्शन लड़कियां हर एक फक्शन में सुंदर और अलग दिखना चाहती हैं। लड़कियों को हर आउटफिट यूनिक और डिफरेंट चाहिए होता है। कुछ लोग बुटिक में भी ड्रेस बनवाती हैं, लेकिन डिजाइन सही न मिलने की वजह से निराश होना पड़ता है, ऐसे में आज आपको कई ट्रेंडी ड्रेस के डिजाइंस के बारें में बताएंगे, जो आपकी सारी कंफ्यूजन दूर कर देगा और आप इन आउटफिट्स को पहनकर हर फंक्शन पर खुद को यूनिक और ब्यूटीफुल लुक दे सकती है।
Read More: Dhruv Rathee Slams Dhurandhar Trailer: ध्रुव राठी ने फिल्म धुरंधर की की आलोचना, फिर हुआ ये…
लहंगे के साथ वियर करें ये स्टाइलिश ब्लाउज वियर करें
शादी में लहंगा पहनना सबसे क्लासिक और रिच चॉइस होती है। हैवी एंब्रॉइडरी, मिरर वर्क या गोटा-पट्टी वाला लहंगा आपको ब्राइडल या ब्राइड्समेड लुक देगा। स्टाइलिश लुक के लिए ब्लाउज स्टाइलिश चुने इससे आप काफी ब्यूटीफुल और एलिगेंट लुक लगेगा।

इंडो-वेस्टर्न यूनिक ड्रेस देंगे क्लासी लुक
अगर आप ट्रेडिशनल के साथ थोड़ा वेस्टर्न फील चाहती हैं, तो इंडो-वेस्टर्न गाउन एक बढ़िया ऑप्शन है। ये सिंगल पीस आउटफिट होते हैं, पहनने में आसान और दिखने में रिच।

एलिगेंट लुक देंगी ये साड़ी लुक्स
यह आउटफिट काफी फेमस और कभी भी पहन लेने वाला है। यह कभी भी आउट ऑफ फैशन नहीं होती। सिल्क साड़ी, कांजीवरम, बनारसी या नेट साड़ी शादी जैसे ग्रैंड फंक्शन के लिए शानदार विकल्प हैं। साड़ी को बेल्ट या स्टाइलिश ब्लाउज के साथ पहनकर मॉडर्न टच दे सकती हैं।

नॉर्मल फक्शन पर वियर करें ये स्टाइलिश सूट या ड्रेप
आजकल लोग धोती स्टाइल कुर्ता सेट या ड्रेप्ड स्कर्ट्स पहनना ज्यादा पसंद करते है, और ये काफी ट्रेंडी और इलिगेंट ड्रेसेज में से एक है, उन लड़कियों के लिए है जो एक्सपेरिमेंट करना चाहती हैं। ये कूल और अनोखा लुक देते हैं जो संगीत या कॉकटेल पार्टी के लिए बेस्ट है। क्रॉप टॉप के साथ परधनी और श्रग काफी स्टाइलिश लुक भी देता है।

देशी लुक के लिए अपनाएं ये शरारा सूट
यह ड्रेस देखने में सुंदर और ट्रेडिशनल लगती है। इस ड्रेस को पहनने से बड़े और बुजुर्ग लोगों को भी कोई दिक्कत नहीं होती। और शरारा सूट्स आजकल हर शादी की जान बन गए हैं। ये पहनने में कंफर्टेबल भी होते हैं और दिखने में काफी रॉयल लगते हैं।

