Contents
आचार संहिता खत्म होने के बाद हो सकती है छात्र संघ चुनाव की हलचल
Student Union Elections: मध्य प्रदेश में 2017 से कॉलेज और यूनिवर्सिटी में छात्र संघ चुनाव बंद हैं। लेकिन लोकसभा के बाद इन चुनावों की हलचल शुरू होने जा रही है। उच्च शिक्षा विभाग ने कॉलेज और यूनिवर्सिटी से इसके लिए जानकारी मंगवाई है।
यूनिवर्सिटी और कॉलेज से मंगवाई जानकारी
बताया जा रहा है कि यदि सब कुछ ठीक रहा तो अगला सत्र अर्थात 2024 25 में कॉलेज और यूनिवर्सिटी में एक बार फिर छात्र संघ के चुनाव हो सकते हैं। बताया तो यह भी जा रहा है कि इसके लिए उच्च शिक्षा विभाग ने सत्र 2024-25 की गाइडलाइन तैयार करनी शुरू कर दी है। छात्र संघ चुनाव में होने वाले विवाद और उपद्रव के बाद सरकार ने इन पर रोक लगा दी थी।
Student Union Elections
सूत्रों की मानें तो इस बार चुनाव होने की पूरी संभावना इसलिए भी है, क्योंकि मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव ने उच्च शिक्षा मंत्री रहते हुए प्रस्ताव तैयार कराया था और मुख्यमंत्री को भी भेजा था। विद्यार्थी परिषद के अनुसार इस संबंध में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने भी मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर प्रत्यक्ष प्रणाली से चुनाव कराने की मांग की है।
Read More: Thar 5 Door की बुकिंग हुई शुरू, ऑफ-रोड SUV जमा देगी धाक
छात्र संघ चुनाव प्रणाली में विश्वविद्यालय महाविद्यालय का प्रत्येक विद्यार्थी अपने मन से अध्यक्ष का चुनाव करता है। अप्रत्यक्ष प्रणाली में विद्यार्थी का प्रतिनिधि चुनता है और वह प्रतिनिधि अध्यक्ष का चुनाव करता है।
Student Union Elections छात्र संघ चुनाव में मारपीट और उपद्रव अधिक होता है, इसलिए कई सालों से प्रत्यक्ष प्रणाली से चुनाव बंद हैं। परिषद का मानना है कि छात्र संघ चुनाव होने से माहौल सकारात्मक बनता है। गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा पर अध्यक्ष का फोकस होता है। विद्यार्थियों की समस्याओं को प्रत्यक्ष अध्यक्ष या प्रतिनिधि दूर करते हैं। इससे और युवाओं में नेतृत्व क्षमता भी विकसित होती है।
Must Watch: अनसुलझे सवालों का सुलझे जवाब जरूर देखिए
उल्लेखनीय है कि 2017 के बाद प्रदेश में छात्रसंघ चुनाव (Student Union Elections) नहीं हुए हैं। लोकसभा चुनाव की आचार संहिता खत्म होने के बाद यूनिवर्सिटी और कालेजों में इसको तैयारियां शुरू होने की उम्मीद है।