Delhi Student suicide: टीचर ने परेशान किया तो 10वीं के छात्र ने अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। मामला दिल्ली में सेंट कोलंबा स्कूल का है। मृतक के पैरेंट्स ने कहा कि 18 नवंबर को स्कूल में स्टेज पर डांस प्रैक्टिस के दौरान शौर्य फिसलकर गिर गया था। एक शिक्षक ने उसे डांट दिया। शौर्य के रोने पर दूसरे शिक्षक ने कहा- रो लो जितना रोना है, मुझे फर्क नहीं पड़ता।
मेट्रो स्टेशन से कूदकर दी जान
इसके बाद 16 साल के शौर्य ने राजेंद्र नगर मेट्रो स्टेशन से कूदकर जान दे दी। पुलिस को मौके से मिले सुसाइड नोट में शौर्य ने कुछ शिक्षकों पर कई दिनों से परेशान करने का आरोप लगाया है। छात्र शौर्य ने लिखा कि लगातार परेशान किए जाने के कारण उसने जान देने का फैसला लिया। परिजनों ने प्रिंसिपल, कोऑर्डिनेटर और दो शिक्षकों पर FIR दर्ज कराई।
मृतक के परिजनों ने प्रिंसिपल, कोऑर्डिनेटर और 2 शिक्षकों पर FIR दर्ज कराई। उनका आरोप है कि स्कूल लगातार मानसिक दबाव डालता था और मृतक की मां की शिकायतों पर भी कोई कार्रवाई नहीं हुई।


Delhi Student suicide: सुसाइड नोट में क्या लिखा?
पुलिस को मौके से सुसाइड नोट भी मिला है। उस सुसाइड नोट में शौर्य ने लिखा – कुछ शिक्षक कई दिनों से परेशान कर रहे है। लगातार परेशान किए जाने के कारण जान देने का फैसला लिया। शौर्य ने माता-पिता से उनके लिये कुछ न कर पाने पर अफसोस जताया और भाई और मां से माफी मांगी।
शौर्य ने लिखा, स्कूल टीचर्स के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए, ताकि कोई और बच्चा जान ना दे। साथ ही शौर्य ने इच्छा जताई कि यदि उसके शरीर के अंगों को जरूरतमंद को दान कर दिया जाए।
“पापा मैं कमजोर नहीं हूं, जो सुसाइड कर लूं”..कोटा में 20 साल के लकी चौधरी ने की खुदकुशी
Lucky Chaudhary suicide Kota: 20 साल के लकी चौधरी ने अपने पिता से कहा था, “पापा मैं कमजोर नहीं हूं, जो सुसाइड कर लूं।” इतनी हिम्मत और सकारात्मक सोच के बावजूद लकी ने अपने जीवन का अंत कर लिया। उसकी अचानक मौत ने परिवार और दोस्तों को झकझोर दिया है।

लकी अपने कमरे में पंखे से फंदा लगाकर मृत पाया गया। दिल्ली से उसके पिता शव लेने आए। शुरुआती जानकारी के अनुसार, कमरे से उसके मोबाइल, पर्स और बैग गायब थे। पूरी खबर….
