Bhopal Crime: भोपाल के रातीबड़ में एमपी शूटिंग अकादमी के छात्र को उसके सीनियर्स चोरी का आरोप लगाकर टॉर्चर कर रहे थे। पुलिस ने सोमवार को यथार्थ रघुवंशी के पिता अरुण रघुवंशी और मां के बयान दर्ज किए। इसमें यह बात सामने आई। अरुण, अशोकनगर जिले के खेल अधिकारी हैं। उन्होंने पुलिस को बताया, ‘1 दिसंबर को बेटे से मेरी दोपहर 2 बजे बात हुई थी। उसने मुझसे कहा था कि रोज मरने के ख्याल दिमाग में आ रहे हैं। सीनियर रोज चोरी का इल्जाम लगाकर टॉर्चर कर रहे हैं। FIR दर्ज कराने की धमकी भी दी जा रही है।
इस मामले में DCP प्रियंका शुक्ला ने बताया कि यथार्थ के मां-पिता के बयान दर्ज कर लिए गए हैं। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी, DCP ने कहा की इस मामले मे लगातार बयान लिए जा रहे है मृतक छात्र ने अपने सुसाइड नोट मे जिन छः लोगो के नाम लिखें है उसकी भी जाँच की जा रही है। DCP ने बताया की यथार्थ की उसके पिता से 1 दिसंबर की दोपहर 2 बजे बात हुई थी। यथार्थ ने शाम को खुद को गोली मारकर सुसाइड कर लिया था। उसने शूटिंग अकादमी में सोफे पर बैठने के बाद 12 बोर की शॉटगन से खुद को छाती में गोली मारी थी। यथार्थ ने गन का ट्रिगर अपने पांव से दबाया था। हॉस्टल में किसी सीनियर छात्र के 40 हजार रुपए चोरी होगए थे। इसका आरोप यथार्थ पर लगाया और यथार्थ की FIR की धमकी दी थी।
DCP ने बताया यथार्थ के पिता ने अपने बयान में पुलिसे को बताया की FIR और पुलिस के डर से बेटे ने उनसे कहा कि मैंने रुपए चुराए तो नहीं है, लेकिन फिर भी मैं आपको पैसे दे दूंगा। सीनियर्स उससे 40 लाख रुपए की डिमांड करने लगे थे। इस वजह से यथार्थ डिप्रेस्ड था। यह बात उसने अपनी चचेरी बहन को बताई थी।