Student Shot Dead In Morena : हमलावरों ने सिर में तीन गोलियां मारीं
Student Shot Dead In Morena : मध्यप्रदेश के मुरैना जिले से दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। जौरा थाना क्षेत्र के बदरपुरा चौराहे पर सोमवार रात 11वीं कक्षा में पढ़ने वाली 19 वर्षीय छात्रा मलिश्का कडेरा की गोली मारकर हत्या कर दी गई। हमलावरों ने छात्रा के सिर के पीछे और दोनों कानों के पास तीन गोलियां मारीं। गोली लगने से मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
बाइक से घर जा रही थी छात्रा
वारदात जौरा के बदरपुरा चौराहे पर सोमवार रात करीब 9.30 बजे हुई। 11वीं में पढ़ने वाली मलिश्का कडेरा माता-पिता के साथ बाइक से घर से जा रही थी। वह बालेरा गांव में रहने वाले मामा के घर से लौट रही थी। इसी दौरान रास्ते में 4 हमलावरों ने रोक लिया। उसके ये कहते ही एक हमलावर ने देसी कट्टे से उस पर फायर कर दिया। मलिश्का के सिर के पीछे और दोनों कानों के पास तीन गोलियां लगीं। इसके बाद आरोपी फरार गए।परिजनों का आरोप है कि सूचना के बावजूद पुलिस देर से मौके पर पहुंची। शव लंबे काफी देर तक सड़क पर पड़ा रहा।
जमीन विवाद में पोती की हत्या की
मलिश्का के दादा सिरनाम सिंह ने बताया, 8 साल पहले गांव के ही रहने वाले भीकम से 6 बीघा जमीन 6 लाख रुपए में खरीदी थी। इसके बाद से रजिस्ट्री करने को लेकर आरोपी और उसका परिवार विवाद कर रहा था। इसी विवाद में बदला लेने की नीयत से भीकम के बेटे ने बाइक रोककर पोती की हत्या कर दी। आरोपी के साथ उसके दोस्त सौरभ और गौरव भी थे।बागचीनी थाना टीआई डिंपल मौर्य ने बताया, एक लड़की को गोली मारी गई, जिससे उसकी मौत हो गई है। मामले की जांच कर रहे हैं।
तीन बहनों में सबसे बड़ी थी मलिश्का
परिजन ने बताया कि मलिश्का चिंनोनी के करैरा स्कूल में कक्षा 11वीं में पढ़ती थी। वह घर की सबसे बड़ी बेटी थी। उसकी दो छोटी बहनें हैं।
Read More :- पुरी रथ यात्रा में बड़ा बदलाव: अब आम लोग नहीं चढ़ पाएंगे रथ पर, मोबाइल भी बैन!
Watch Now :- भोपाल में तूफान से हाहाकार, ऊर्जा मंत्री के दावों पर उठे सवाल!
