इलाज के दौरान डॉक्टर के सामने खोला राज

MP CRIME: शिवपुरी जिले के लुधावली क्षेत्र से हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है.जहां एक छात्र ने टीचर की पिटाई से आहत होकर सुसाइड कर लिया.इलाज के दौरान छात्र ने डॉक्टर के सामने इस बात का खुलासा किया.
MP CRIME: 14 साल के छात्र ने किया सुसाइड
छात्र टीचर की पिटाई से आहत था. 14 वर्षीय राहुल पुत्र प्रकाश पाल की रात दस बजे पढ़ते-पढ़ते अचानक तबीयत खराब हुई. छात्र को उसकी मां तुरंत जिला अस्पताल ले गई, जिला अस्पताल में उसकी गंभीर हालत देखते हुए मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया. जहां उपचार के दौरान अलसुबह पांच बजे छात्र ने दम तोड़ दिया. मौत से पहले 14 वर्षीय छात्र ने डॉक्टर को चौंकाने वाली बात बताई, जो उसकी मौत की वजह बनी.
MP CRIME: डॉक्टर को बताई सुसाइड की वजह
राहुल ने मौत से पहले डॉक्टर से बातचीत की, जिसमें उसने बताया कि उसका फेयर वर्क नहीं होने पर टीचर ने उसकी पिटाई की. इसी वजह से उसने ये आत्मघाती कदम उठा लिया. राहुल के इस कदम से उसके परिजन स्तब्ध हैं. वहीं इस संबंध में जब स्कूल संचालक राजेश कुशवाह से बात की गई तो उन्होंने कहा, ” स्टाफ को स्पष्ट निर्देश हैं कि किसी भी छात्र की मारपीट नहीं करनी है. अगर कोई बच्चा पढ़ाई में लापरवाही करता है तो उसके स्वजनों को बुलाकर अवगत करा दिया जाता है.
MP CRIME: मामले की जांच में जुटी पुलिस
थाना प्रभारी रत्नेश यादव ने कहा, ” मर्ग जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.” हालांकि, राहुल की मां का कहना है कि उन्हें इस बात की कोई जानकारी नहीं है कि राहुल ने ऐसा कदम क्यों उठाया.
