छात्र की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
Library student assault in Hindaun: खबर राजस्थान के हिंडौन शहर के वर्धमान नगर से है जहां गुरुकृपा लाइब्रेरी में अध्ययन कर रहे छात्र तरुण शर्मा के साथ बेरहमी से मारपीट का मामला सामने आया है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिससे शहर में आक्रोश फैल गया है।
read more: छत्तीसगढ़ में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी दंपती गिरफ्तार, पासपोर्ट और वीजा दोनों फर्जी निकले
गंभीर हालत में छात्र अस्पताल में भर्ती
बतादें कि छात्र की हालत बिगड़ने पर परिजनों ने उसे तुरंत राजकीय जिला चिकित्सालय हिंडौन में भर्ती कराया। परिजनों से बातचीत में छात्र ने बताया कि लाइब्रेरी में कुछ युवकों ने उसे और एक अन्य छात्र को मिलकर बेरहमी से पीटा। छात्र की हालत गंभीर बनी हुई है।
आरोपी युवकों पर FIR, थाना प्रभारी को दिए निर्देश
जानकारी के लिए बतादें कि शिकायतकर्ता रविकांत शर्मा ने नई मंडी थाने में आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई। आरोप है कि सचिन गुर्जर तिघरिया और उसके अन्य छह साथियों ने इस वारदात को अंजाम दिया। पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय ने थाना प्रभारी को गुंडा तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।
पुलिस ने जांच शुरू की, लाइब्रेरी संचालक से पूछताछ
नई मंडी थाना प्रभारी कुलदीप सिंह ने बताया कि वायरल वीडियो के आधार पर लाइब्रेरी संचालक को बुलाकर पूछताछ की जा रही है। साथ ही एक विशेष टीम गठित कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास तेज कर दिए गए हैं।
ब्राह्मण समाज ने सौंपा ज्ञापन, कड़ी कार्रवाई की मांग
Library student assault in Hindaun:इस घटना से आक्रोशित ब्राह्मण समाज के प्रतिनिधियों ने थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपा और दोषियों की तुरंत गिरफ्तारी व कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग की। समाजजनों का कहना है कि पढ़ने वाले छात्रों पर इस तरह की हिंसा बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
read more: बैतूल में सिविल डिफेंस वॉलेंटियर्स को आपदा प्रबंधन का विशेष प्रशिक्षण