
5 फैक्टर तय करेंगे मार्केट मूवमेंट
शेयर बाजार में इस सप्ताह तेजी के आसार हैं। घरेलू और वैश्विक आर्थिक आंकड़े, वाहन बिक्री के आंकड़े, बाजार पर नजर रखने वाली संस्था सेबी की बैठक जैसे फैक्टर बाजार की चाल तय करेंगे।
इस सप्ताह गांधी जयंती पर 2 अक्टूबर को बाजार बंद रहेगा। बीते सप्ताह सेंसेक्स 1,027 अंक चढ़कर 85,571 पर और निफ्टी 388 अंक चढ़कर 26,175 पर बंद हुआ।
बाजार की चाल पांच फैक्टर द्वारा निर्धारित होगी
अमेरिकी रेपो रेट और आर्थिक डेटा
वैश्विक निवेशकों की नजर 30 सितंबर को अमेरिकी फेडरल रिजर्व के चेयरमैन जेरोम पॉवेल के भाषण पर रहेगी। सितंबर की बैठक में रेपो रेट में 0.50 फीसदी की कटौती के बाद यह भाषण महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
इसके अलावा जॉब ओपनिंग, बेरोजगारी दर, नॉन फार्म पेरोल, वाहन बिक्री और फैक्ट्री ऑर्डर के आंकड़ों पर भी निवेशकों की नजर रहेगी।
कच्चे तेल की कीमतों पर नजर रखें
हिजबुल्ला नेता हसन नसरल्लाह की मौत से मध्य-पूर्व में तनाव बढ़ गया है. ऐसे में तेल की कीमतों पर भी निवेशकों की नजर रहेगी। पिछले सप्ताह ब्रेंट क्रूड वायदा 3.66% गिरकर 71.95 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया। क्रूड वर्तमान में सभी प्रमुख मूविंग एवरेज से नीचे कारोबार कर रहा है।
घरेलू आर्थिक आंकड़े
निवेशकों का ध्यान 30 सितंबर को जारी होने वाले अगस्त महीने के राजकोषीय घाटे और बुनियादी ढांचे के उत्पादन के आंकड़ों पर रहेगा। इसके अलावा सितंबर के लिए विनिर्माण और सेवाओं के पीएमआई के अंतिम आंकड़े एक अक्टूबर और चार अक्टूबर को जारी होंगे। बैंक लोन और डिपॉजिट ग्रोथ के आंकड़े 4 अक्टूबर को घोषित किए जाएंगे। उसी दिन विदेशी मुद्रा भंडार के आंकड़े भी जारी किए जाएंगे।