Stock Market Crash: शेयर बाजार (Stock Market) में सप्ताह के पहले ही दिन एक बार फिर भूचाल देखने को मिला है. मार्केट ओपन होते ही बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स करीब 700 अंक से ज्यादा फिसल गया, तो नहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी (Nifty) भी धराशायी हो गया.
Contents
Stock Market Crash: बाजार खुलते ही धड़ाम
Stock Market Crash: सोमवार को बाजार की शुरुआत गिरावट के साथ लाल निशान पर हुई. बीएसई का सेंसेक्स 239.16 अंक टूटकर 72,425.31 के स्तर पर खुला, आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को ये 72,664.47 के स्तर पर बंद हुआ था. महज 5 मिनट के कारोबार में ये गिरावट और तेज हो गई,
Read More:“Exposed: Shocking Secrets of Jyotish Revealed!”
Stock Market Crash: Nifty में भी बड़ी गिरावट
सेंसेक्स की तरह की Share Market का दूसरा इंडेक्स निफ्टी (Nifty50) भी 100 अंक से ज्यादा फिसल गया. इसने पिछले बंद 22,055 के स्तर से 58.70 अंक टूटकर 21,996.50 के लेवल पर कारोबार की शुरुआत की.
Stock Market Crash: TATA के शेयर बुरी तरह पिटे
शेयर बाजार में कारोबार की शुरुआत के साथ जहां 1472 शेयरों में तेजी देखने को मिली, तो वहीं 1026 शेयरों ने लाल निशान पर शुरुआत की. वहीं 183 शेयर ऐसे थे जिनकी स्थिति में कोई चेंज नहीं हुआ. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज की 30 कंपनियों में से 27 कंपनियों के शेयरों में गिरावट देखने को मिल रही है. इसमें सबसे ज्यादा गिरावट टाटा मोटर्स के शेयर में आई है, ये 7.88 फीसदी टूटकर 964.35 रुपये के लेवल पर आ गया है. बात करें तो Tata Steel Share 2.28 फीसदी की गिरावट के साथ 158.65 रुपये पर कारोबार कर रहा था. इसके अलावा JSW Steel का शेयर 2.24 फीसदी फिसलकर 834.65 रुपये पर ट्रेड कर रहा था.
Read More: लोकसभा चुनाव का चौथा फेज:10 राज्यों की 96 सीटों पर मतदान
इन शेयरों ने डुबोया पैसा
Stock Market Crash: मिडकैप कंपनियों की बात करें, तो इसमें शामिल बैंक ऑफ इंडिया का शेयर (Bank Of India Share) 10.48 फीसदी टूटकर 124.30 रुपये पर, यूनियन बैंक स्टॉक (Union Bank Share) 6.76 फीसदी फिसलकर 132.45 रुपये और PEL Share 4.15 फीसदी की गिरावट के साथ 812.45 रुपये पर ट्रेड कर रहा था.स्मालकैप कंपनियों में NeulandLab Share 12.97 फीसदी गिरकर 6208.90 रुपये पर आ गया, तो वहीं SOTL Share 11.37 फीसदी की गिरावट के साथ 496 रुपये पर ट्रेड कर रहा था. इसके अलावा Reesponind Share भी 8.57 फीसदी फिसलकर 264.05 रुपये पर आ गया था.
बाजार में गिरावट के बड़े कारण
चुनाव के नतीजों को लेकर अनिश्चितता का माहौल विदेशी निवेशक पैसा निकाल रहे।
बाजार में हाल की तेजी के बीच जिन शेयरों में जोरदार उछाल देखा गया, उनमें निवेशक प्रॉफिट बुकिंग कर रहे हैं।
आईटी जैसे कुछ सेक्टरों की बड़ी कंपनियों के तिमाही और सालाना नतीजे बाजार के अनुमान से कमजोर रहे हैं।