सेंसेक्स 3700 अंक गिरा, निफ्टी में भी 900 अंक की बड़ी गिरावट
अडानी ग्रुप की सभी कंपनियों में भूचाल
Stock Market: शेयर बाजार को काउंटिंग की शुरुआती रुझान पसंद नहीं आ रहा है.लोकसभा की मतगणना शुरु होने के बाद बाजार बड़ी गिरावट के साथ खुला है. सबसे ज्यादा गिरावट अडानी ग्रुप की कंपनियों के शेयरों में देखने को मिल रही है. कल बाजार में जितनी तेजी आई थी, उतनी ही बड़ी गिरावट का दौर आज जारी है.

सुबह साढ़े 9 बजे निफ्टी में करीब 600 अंकों की दर्ज की गई. जबकि बैंक निफ्टी में 1500 अंकों की बड़ी गिरावट देखी जा रही है सरकारी कंपनियों के शेयरों में गिरावट हावी है. अगर स्टॉक की बात करें तो एग्जिट पोल के अनुसान रिजल्ट नहीं रहे तो बाजार में थोड़ा करेक्शन की संभावना है.
Stock Market: अडानी के शेयरों में गिरावट
निफ्टी, बैंक निफ्टी में करीब 3 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई. अडानी ग्रुप की सभी कंपनियों के शेयरों में गिरावट हावी है. अडानी पोर्ट्स के शेयर में 9 फीसदी की गिरावट, अडानी पावर में 10 फीसदी, अंबुजा सीमेंट में 10 फीसदी की गिरावट, अडानी एंटरप्राइजेज में 10 फीसदी गिरावट देखी जा रही है.

LIC में 10 फीसदी, HAL में 10 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है. रिलायंस में साढ़े 4 फीसदी की गिरावट देखी जा रही है
Stock Market: PSU बैंक इंडेक्स 7 फीसदी से ज्यादा गिरे
NSE के सभी सेक्टोरल इंडेक्स में गिरावट है। निफ्टी PSU बैंक इंडेक्स 7% से ज्यादा टूटा है। मेटल में 5% और फाइनेंशियल सर्विसेस में 4% से ज्यादा की गिरावट है। रियल्टी और प्राइवेट बैंक इंडेक्स भी 3% से ज्यादा नीचे है।
Read More: Lok Sabha counting:एमपी में बीजेपी को 29 सीटों पर बढ़त
HDFC बैंक, रिलायंस, ICICI बैंक, LT और SBI जैसे शेयरों में बिकवाली से सेंसेक्स में कमजोरी है। गिरावट में HDFC बैंक का कॉन्ट्रिब्यूशन 254 पॉइंट का है। वहीं HDFC बैंक का 235 पॉइंट और ICICI बैंक का 177 पॉइंट का कॉन्ट्रिब्यूशन है। दूसरी तरफ, टाइटन, एशियन पेंट, नेस्ले सनफार्मा और हिंदुस्तान यूनिलिवर मामूली रूप से बाजार को मजबूत कर रहे हैं।
Stock Market: रुझानों में NDA और I.N.D.I.A. के बीच टक्कर इसलिए बाजार गिरा
लोकसभा की 542 सीटों की काउंटिंग शुरू हो गई है। शुरुआती रुझान में NDA 284, I.N.D.I.A. 222 सीटों पर आगे चल रहा है। बाजार को अनुमान था कि NDA भारी बहुमत से आएगी, लेकिन अभी रुझानों में टक्कर देखने को मिल रही है।

HDFC बैंक, रिलायंस, ICICI बैंक में बिकवाली से बाजार में कमजोरी
Stock Market: बाजार ने सोमवार को ऑलटाइम हाई बनाया था
लोकसभा चुनाव नतीजों से एक दिन पहले 3 जून को सेंसेक्स 2,777 पॉइंट की तेजी के साथ 76,738 और निफ्टी 808 पॉइंट चढ़कर 23,338 पर पहुंच गया था। हालांकि, बाद में बाजार अपने ऊपरी स्तरों से थोड़ा नीचे आया और सेंसेक्स 2,507 पॉइंट चढ़कर 76,468 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 733 पॉइंट चढ़ा और 23,263 के स्तर पर बंद हुआ था।
