स्टीव स्मिथ के बैटिंग ऑर्डर को लेकर जितने भी अगर-मगर थे, उस पर अब पर्दा डाल दीजिए. क्योंकि, जो खबर सामने आई है, उसके मुताबिक स्टीव स्मिथ का बैटिंग ऑर्डर साफ कर दिया गया है. सामने आ रही रिपोर्ट के मुताबिक भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में स्टीव स्मिथ नंबर 4 पर खेलते नजर आ सकते हैं. इस पर हालांकि आधिकारिक मुहर तो नहीं लगी है. लेकिन कहा यही जा रहा है. इससे पहले स्टीव स्मिथ के ओपनिंग में खेलने पर कयास लगाए जा रहे थे.
Read More- Terrorist Pannu Threatens : आतंकी पन्नू की अमेरिकी हिंदुओं को धमकी, PM मोदी ने कहा अमेरिका का दुश्मन
Contents
ट्रेविस हेड कर सकते हैं ओपनिंग
अब सवाल है कि बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में उस्मान ख्वाजा के साथ ओपनिंग कौन करेगा? रिपोर्ट के मुताबिक ट्रेविस हेड, उस्मान ख्वाजा के ओपनिंग पार्टनर बनाए जा सकते हैं. अगर ऐसा होता है तो ऑस्ट्रेलिया की बैटिंग का टॉप ऑर्डर कुछ ऐसा हो सकता है- उस्मान ख्वाजा, ट्रेविस हेड, मार्नस लाबुशेन और स्टीव स्मिथ.
Read More- Pealme p2 pro : 50 MP कैमरा, 6.7 इंच का कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले और 5200 MAH बैटरी
नंबर 4 पर खेल सकते हैं स्मिथ
दरअसल, डेविड वॉर्नर के संन्यास के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम के सामने ओपनिंग को लेकर बड़ा सवाल था. सवाल ये कि उस्मान ख्वाजा के साथ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में ओपन कौन करेगा? ऐसे में स्टीव स्मिथ, ख्वाजा के जोड़ीदार बनने के बड़े दावेदार लग रहे थे. हालांकि, बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में अपने पोजिशन को लेकर स्टीव स्मिथ ज्यादा चिंतित नहीं थे. उन्होंने कहा था कि बैटिंग पोजिशन केवल एक नंबर है. उन्हें उससे फर्क नहीं पड़ता. वो किसी भी नंबर पर खेलने को तैयार हैं. बहरहाल, अब ऐसी खबर है कि स्मिथ मिडिल ऑर्डर में ही बल्लेबाजी करेंगे.
Steve Smith का टेस्ट रिकॉर्ड
स्टीव स्मिथ ने अब तक 109 टेस्ट खेले हैं, जिसमें उन्होंने 56.97 की औसत से 9685 रन बनाए हैं. इस दौरान स्मिथ ने 4 टेस्ट बतौर ओपनर खेले हैं, जिसमें उन्होंने 28.50 की औसत से 171 रन बनाए हैं.